T20 World Cup में भारत की हार के बाद जम्मू-कश्मीर के कुछ इलाकों में मन रहा था जश्न, पुलिस ने दर्ज किया मामला
प्रतीकात्मक तस्वीर

Jammu-Kashmir: टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से भारत (T-20 World Cup India vs Pakistan) को मिली करारी शिकस्त के बाद जम्मू-कश्मीर के कुछ इलाकों में जमकर जश्न मनाया गया. इस मामले में पुलिस (Jammu Kashmir Police) ने पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाने के मामले में गिरफ्तार किया है. कश्मीर के आईजीपी विजय कुमार ने बताया कि, पुलिस ने जीएमसी और एसकेआईएमएस मेडिकल के कुछ छात्रों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.

आईजीपी विजय कुमार ने बताया कि जिन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. वो लोग हाल ही में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान के बीच खेले गए मैच में पाकिस्तान के जीतने पर जश्न मना रहे थे. जिसके बाद उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत-पाकिस्तान के बीच खेले गए इस मैच के बाद श्रीनगर में छात्रों ने पाकिस्तान की जीत जश्न मनाया था. इसके बाद जम्मू कश्मीर पुलिस ने दो अलग-अलग मामले दर्ज किए हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस ने दो घटनाओं पर विशेष रूप से संज्ञान लिया है. इनमें से एक घटना सौरा में SKIMS अस्पताल के हॉस्टल कैंपस की है जहां जमकर आतिशबाजी की गई थी. वहीं दूसरा मामला कर्ण नगर स्थित सरकारी मेडिकल कॉलेज (GMC) के हॉस्टल कैंपस का था. इन दोनों ही कैंपस में भारत की हार के बाद जमकर आतिशबाजी की गई थी. जिसके बाद पुलिस ने यूएपीए के तहत मामला दर्ज किया है.