नई दिल्ली: हरियाणा के नूंह में सोमवार को हुई हिंसा के बाद स्थिति अभी भी तनावपूर्ण बनी हुई है. हिंसा के चलते अभी तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है वहीं बड़ी संख्या में लोग घायल हुए हैं. मृतकों में 2 होमगार्ड भी शामिल हैं. प्रदेश के 9 जिलों में धारा 144 लागू है. वहीं शांति और सार्वजनिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए, नूंह, फरीदाबाद और पलवल जिलों के अधिकार क्षेत्र में और गुरुग्राम जिले के सोहना, पटौदी और मानेसर उप-मंडलों के क्षेत्रीय अधिकार क्षेत्र में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं 5 अगस्त तक निलंबित रहेंगी. Nuh Violence: नूंह हिंसा के बाद एक्शन में हरियाणा सरकार, सोशल मीडिया की भूमिका की जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम गठित.
राज्य सरकार ने कहा कि हरियाणा के नूंह और राज्य के कुछ अन्य स्थानों में मोबाइल इंटरनेट और एसएमएस सेवाएं 5 अगस्त तक निलंबित रहेंगी. यह निर्णय सांप्रदायिक झड़पों के मद्देनजर शांति और सार्वजनिक व्यवस्था में किसी भी गड़बड़ी को रोकने के लिए लिया गया है.
नूंह में ऐसी है स्थिति:
#WATCH | Morning visuals from Haryana's Nuh after curfew has been imposed in the district following clashes between two groups. pic.twitter.com/EGAvkVLVoo
— ANI (@ANI) August 3, 2023
#WATCH | Security strengthened in Haryana's Nuh as curfew is imposed here following clashes between two groups pic.twitter.com/3TrGSjfFlD— ANI (@ANI) August 3, 2023
राज्य सरकार की ओर से जारी सर्कुलर में कहा गया है, ‘मोबाइल फोन और एसएमएस पर व्हाट्सएप, फेसबुक ट्विटर आदि जैसे विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्मों के माध्यम से गलत सूचना और अफवाहों के प्रसार को रोकने के लिए, हरियाणा के गृह सचिव ने मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को निलंबित करने का आदेश दिया है.
हरियाणा ने नूंह झड़प के मद्देनजर हालिया सोशल मीडिया पोस्ट की जांच के लिए 3 सदस्यीय समिति का गठन किया है. गृह मंत्री अनिल विज ने हाल की सांप्रदायिक झड़पों को बढ़ावा देने में ऐसे प्लेटफार्मों द्वारा निभाई गई ‘महत्वपूर्ण भूमिका’ को चिह्नित किया.
धार्मिक यात्रा के दौरान भड़की थी हिंसा
नूंह में सोमवार को एक धार्मिक यात्रा के दौरान पथराव और कारों में आग लगा दी गई थी जिसके बाद कई जगहों पर हिंसा भड़क गई. धार्मिक जुलूस पर हमले के बाद दो समूहों के बीच झड़प हो गई, जिसमें दो होम गार्ड्स की मौत हो गई और लगभग 20 पुलिसकर्मियों सहित दर्जनों लोग हिंसा की चपेट में आ गए.
सीएम ने की अतिरिक्त फोर्स की मांग
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बुधवार को केंद्रीय बलों की चार और कंपनियों की मांग की, क्योंकि गुरुग्राम में आगजनी और तोड़फोड़ जारी है. हरियाणा में केंद्रीय बलों की 20 कंपनियां पहले से ही तैनात हैं - 14 नूंह में, तीन पलवल में, दो गुरुग्राम में और एक फरीदाबाद में.