Saiyaara Title Song Out: अपकमिंग फिल्म 'सैयारा' का पहला गाना हुआ रिलीज, 18 जुलाई को सिनेमाघरों दस्तक देगी फिल्म (Watch Video)
Saiyaara, YRF (Photo Credits: Youtube)

Saiyaara Title Song Out: मोहित सूरी के निर्देशन में बनी अपकमिंग रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'सैयारा' का पहला गाना अब रिलीज हो चुका है. इस गाने का टाइटल ट्रैक 'Saiyaara' दिल को छू जाने वाला है और यह मोहित सूरी की ही फिल्मों 'आशिकी 2' और 'मलंग' की याद दिलाता है.इस रोमांटिक गाने को गाया है फहीम अब्दुल्ला ने, वहीं म्यूजिक दिया है तनिष्क बागची, फहीम अब्दुल्ला और अर्सलान निजामी ने. इसके बोल लिखे हैं इरशाद कामिल ने, जो हमेशा की तरह गहराई और इमोशन से भरपूर हैं. वीडियो में अहान पांडे और अनीत पेड्ढा की केमिस्ट्री काफी फ्रेश और सॉफ्ट नजर आ रही है, जो यंग जेनरेशन को खासा पसंद आएगी.

फिल्म 'सैयारा' को यशराज फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है और यह 18 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. इस गाने के ज़रिए फिल्म की रोमांटिक टोन को बखूबी पेश किया गया है. लोकेशन्स, कैमरा वर्क और साउंडट्रैक – तीनों मिलकर एक दिल को छूने वाला अनुभव देते हैं.

देखें 'सैयारा' का टाइटल सॉन्ग:

अगर आप रोमांटिक म्यूजिक और मोहित सूरी की फिल्मों के फैन हैं, तो 'सैयारा' का यह टाइटल ट्रैक ज़रूर सुने. फिलहाल, यह गाना दर्शकों के दिलों को छूने में कामयाब होता दिख रहा है और फिल्म की रिलीज को लेकर एक्साइटमेंट और भी बढ़ा चुका है.