Grenade Found in School: स्कूल के ग्राउंड में डाली गई मिट्टी में मिला हैंड ग्रेनेड, हरदोई जिले के फतेहपुर चौगवां गांव की घटना से प्रशासन में मचा हड़कंप (Watch Video)
Credit-(X,@WeUttarPradesh)

हरदोई,उत्तर प्रदेश: माधौगंज थाना क्षेत्र के फतेहपुर चौगवां गांव में शुक्रवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक स्कूल में भूमि समतलीकरण के लिए डाली गई मिट्टी में एक संदिग्ध हैंड ग्रेनेड मिलने की खबर सामने आई. ग्रामीणों ने जब मिट्टी में यह खतरनाक वस्तु देखी, तो तुरंत इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन को दी.ग्रामीणों के अनुसार, यह संदिग्ध वस्तु सीपीयूबी एस. हाई स्कूल के गेट के सामने डाली गई मिट्टी में देखी गई थी. मिट्टी को स्कूल के भीतर भराव कार्य के लिए मंगाया गया था.

जैसे ही स्थानीय लोगों ने संदिग्ध उपकरण को देखा, उन्होंने बिना देर किए पुलिस को खबर दी. इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर @WeUttarPradesh नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:Prayagraj Shocker: प्रयागराज में चलती कार पर बम से हमला, दो कारोबारी घायल; शहर में दहशत (Watch Video)

स्कूल की मिट्टी में मिला हैंड ग्रेनेड 

बम डिस्पोजल स्क्वाड लखनऊ से पहुंचा

इस घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थिति की गंभीरता को समझते हुए जिलास्तरीय और उच्चाधिकारियों को सूचित किया गया. तत्पश्चात, लखनऊ से बम निरोधक दस्ताहरदोई के लिए रवाना किया गया है.पूरे इलाके को सुरक्षा घेरा बनाकर सील कर दिया गया है.

पहले भी सामने आ चुकी हैं ऐसी घटनाएं

गौरतलब है कि इससे पहले भी हरदोई के लोनार थाना क्षेत्र में इसी तरह के पुराने विस्फोटक उपकरण बरामद हो चुके हैं. इस प्रकार की दोहराई जाने वाली घटनाएं न सिर्फ चिंता का विषय हैं, बल्कि प्रशासन के लिए सतर्कता का संकेत भी हैं.पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि आखिर यह हैंड ग्रेनेड स्कूल परिसर तक कैसे पहुंचा. क्या यह मिट्टी के साथ अन्य स्थान से आया या फिर किसी ने जानबूझकर स्कूल को निशाना बनाया? सभी संभावनाओं को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है.