Rules Changing From 1st July: 1 जुलाई से लागू हो जाएंगे ये नियम, बैंकिंग सेवाओं पर भी पड़ेगा असर, आम आदमी की जेब होगी ढीली
चेक पेमेंट नियम (Photo Credits: Pixabay)

List of changes which will come into effect from July 1: जून महीना बस खत्म होने वाला है. 1 जुलाई से बैंकिंग सेवाओं (Banking Services) और अन्य क्षेत्रों में बड़े बदलाव होने वाले है, जिसका सीधा असर आम लोगों के जीवन पर पड़ेगा. बैंकिंग सेवाओं के अलावा, इन बदलावों का असर उन लोगों पर भी पड़ेगा जिन्होंने अपना आयकर रिटर्न (Income Tax Return) दाखिल नहीं किया है.

बैंकिंग सेवाओं में बदलाव को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने मंजूरी दे दी है. इसका असर बैंकों के उन उपयोगकर्ताओं पर पड़ेगा, जो एटीएम से मुफ्त लेनदेन करते है. PUC New Rule: अब पूरे देश में सभी वाहनों के लिए बनेगा एक जैसा पीयूसी सर्टिफिकेट, जानिए नया नियम

1 जुलाई से बदल जाएंगे ये सारे नियम-

एसबीआई (State Bank of India) ने एटीएम नकद निकासी के लिए शुल्क में संशोधन किया: 1 जुलाई से भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के खाताधारक बैंक के एटीएम के साथ-साथ शाखाओं से चार मुफ्त नकद निकासी कर सकते है. इसके बाद देश का सबसे बड़ा सार्वजनिक ऋणदाता प्रत्येक लेनदेन पर 15 रुपये प्लस जीएसटी वसूल करेगा.

चेक बुक उपयोग शुल्क: एसबीआई के सेविंग बैंक होल्डर्स को 1 जुलाई से सीमित मुफ्त चेक (Cheque) लीफ का उपयोग करना होगा. बैंक ने नए दिशानिर्देश जारी किए हैं जिसके अनुसार एक खाताधारक एक वित्तीय वर्ष में केवल 10 चेक लीफ का उपयोग कर सकता है. इससे अधिक उपयोग करने पर बैंक 40 रुपये प्लस जीएसटी (अतिरिक्त 10 चेक लीफ के लिए) और 75 रुपये प्लस जीएसटी (25 चेक लीफ के लिए) चार्ज करेगा. हालांकि, वरिष्ठ नागरिकों के लिए ऐसे किसी शुल्क की घोषणा नहीं की गई है.

एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में होगा बदलाव: द्रवित पेट्रोलियम गैस (एलपीजी) सिलेंडर के दाम हर महीने के पहले दिन तय किए जाते हैं. हालांकि तेल कंपनियों द्वारा ऐसी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. उम्मीद जताई जा रही है कि एलपीजी की कीमतों में 1 जुलाई को संशोधन किया जाएगा.

टीडीएस नियम में बदलाव: सरकार ने अगले महीने से उन लोगों के लिए स्रोत पर उच्च कर कटौती (टीडीएस) दर लगाने का फैसला किया है जिन्होंने पिछले दो वर्षों से आयकर रिटर्न (आईटीआर) जमा नहीं किया है. यह नियम उन करदाताओं पर लागू होगा जिनका टीडीएस हर साल 50,000 रुपये से अधिक काटा जाता है.

सिंडिकेट बैंक (Syndicate Bank) का IFSC कोड बदल जाएगा: केनरा बैंक में विलय होने के कारण सिंडिकेट बैंक के खाताधारकों को नए आईएफएससी कोड मिलेंगे. ऐसे में सिंडिकेट बैंक का आईएफएससी कोड 30 जून 2021 तक ही काम करेगा और एक जुलाई 2021 से बैंक के नए आईएफएससी कोड लागू हो जाएंगे. सभी सिंडिकेट बैंक के खाताधारकों को अब अपनी बैंक शाखा के लिए नए IFSC कोड का इस्तेमाल करना होगा.

दो बैंकों के खाताधारकों को मिलेगी नई चेक बुक: आंध्रा बैंक (Andhra Bank) और कॉर्पोरेशन बैंक (Corporation Bank) का यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India) में विलय कर दिया गया है. इस वजह से दोनों बैंकों के खाताधारकों को सुरक्षा सुविधाओं से लैस नई चेक बुक दी जा रही है. 1 जुलाई से उनकी मौजूदा चेक बुक अमान्य हो जाएगी.