Post Office Saving Schemes: पोस्ट ऑफिस की बेहतरीन योजनाएं, जानिए ताजा Interest Rate और कितने समय में आपका पैसा होगा दोगुना
पोस्ट ऑफिस (Photo Credits-Pixabay)

नई दिल्ली, 6 जनवरी 2021. आज के इस दौर में भविष्य की सेविंग्स को लेकर सभी के मन में कई तरह के सवाल होते हैं. हर कोई चाहता है कि वह अपना पैसा ऐसी जगह लगाए जहां कोई रिस्क न हो. साथ ही पैसे पर ब्याज दर भी अच्छी मिली. ऐसे में अगर आपके मन में यही सवाल है तो चिंता की कोई बात नहीं हम आपको पोस्ट ऑफिस (Post Office Saving Schemes) की अहम योजनाएं बताना चाहते हैं जहां ब्याज दर भी काफी अच्छा आपको मिलेगा. साथ ही आपका पैसा एकदम सुरक्षित रहेगा.

ज्ञात हो कि पोस्ट ऑफिस में कई बचत योजनाएं हैं जिनका लाभ आप उठा सकते हैं. एफडी सहित कई बचत योजनाओं में इंटरेस्ट रेट काफी अच्छा है इसलिए पोस्ट ऑफिस में पैसे जमा करना बेहतर विकल्प हो सकता है. क्योंकि पोस्ट ऑफिस में जमा किया गया पूरा पैसा आपका एकदम सुरक्षित है. पोस्ट ऑफिस में जो भी ब्याज दरें होती हैं उनकी हर तीन महीने में समीक्षा भी की जाती है. पोस्ट ऑफिस की सेविंग अकाउंट में मौजदा समय में चार फीसदी ब्याज आपको मिल रहा है. पोस्ट ऑफिस की एक से लेकर तीन वर्षीय टाइम डिपॉजिट पर 5-5 फीसदी ब्याज मिल रहा है. यह भी पढ़ें-Post Office Saving Schemes: डाकघर की ये बचत योजना सबसे बेस्ट, बैंकों से भी ज्यादा मिल रहा फायदा

वहीं पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में अगर आप साल के लिए पैसे रखते हैं तो आपको 6.7 प्रतिशत इंटरेस्ट मिलेगा. पोस्ट ऑफिस में आरडी यानि रिकारिंग डिपॉजिट पर 5.8 प्रतिशत मिल रहा है. जबकि मासिक आय योजना की बात करें तो यह इंटरेस्ट रेट 6.6 फीसदी है. पोस्ट ऑफिस की बेहतरीन योजनाओं में से एक सुकन्या समृद्धि योजना जो कि बेटियों के लिए होती है वहां 7.6 फीसदी ब्याज दर मिल रहा है.

उल्लेखनीय है एनएसी में 6.8 प्रतिशत इंटरेस्ट रेट मिल रहा है, साथ ही वरिष्ठ नागरिक सेविंग स्क्कीम में 7.4 प्रतिशत ब्याज ग्राहकों को मिलेगा. जबकि पोस्ट ऑफिस में पैसा डबल करने वाली योजना का नाम है किसान विकास पत्र है. जहां 6.9 फीसदी का ब्याज ग्राहकों को दिया जा रहा है. आपके लिए सबसे अहम जानकारी यह है कि पोस्ट ऑफिस के ब्याज दरों का रिव्यु हर तीन महीने में किया जाता है. यानि इससे बदलाव भी होता है.