PM Modi To Release 9th Instalment of PM-KISAN Scheme Today: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज (9 अगस्त) देश के 9.75 करोड़ से अधिक किसानों के बैंक खातों में ‘पीएम किसान सम्मान निधि’ की अगली दो हजार रुपयों की किस्त भेज दी है. किसानों को आर्थिक तौर पर और मजबूत बनाने की इस योजना से देश के करोड़ों अन्नदाता लाभान्वित होंगे. ‘पीएम किसान सम्मान निधि’ की यह नौवीं किस्त है. आवेदन के बावजूद अब तक नहीं मिली पीएम किसान निधि की कोई किस्त? यह हो सकती है वजह
पीएम मोदी दोपहर 12:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना के तहत वित्तीय लाभ की अगली किश्त जारी की. इसके माध्यम से 9.75 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसान परिवारों को 19,500 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि ट्रांसफर की गई. कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री किसान लाभार्थियों से बातचीत भी की. इस अवसर पर, केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी उपस्थित है.
PM Narendra Modi releases the 9th instalment of PM Kisan Samman Nidhi Scheme, via video conferencing. pic.twitter.com/eiAcByLKje
— ANI (@ANI) August 9, 2021
PM @narendramodi to release next instalment of PM-KISAN on 9th Aug. https://t.co/ocpHm21GeA
via NaMo App pic.twitter.com/kCLJ6NP9KS
— PMO India (@PMOIndia) August 8, 2021
ऐसे चेक करें PM-Kisan Samman Nidhi की किस्त आई है या नहीं?
पीएम किसान सम्मान निधि का स्टेटस अधिकारिक वेबसाइट (डायरेक्ट लिंक) पर जाकर किसान स्वयं चेक कर सकता है. पीएम किसान पोर्टल (pmkisan.gov.in) पर जाकर रजिस्टर्ड किसान अपना आधार नंबर, मोबाइल या बैंक खाता नंबर दर्ज कर स्टेटस की जानकारी ले सकता है.
उल्लेखनीय है कि पीएम-किसान योजना के तहत, पात्र लाभार्थी किसान परिवारों को 6000 रुपये प्रति वर्ष का वित्तीय लाभ प्रदान किया जाता है और इस वित्तीय लाभ को 2000 रुपये की 3 किस्तों में प्रत्येक 4 माह में प्रदान किया जाता है. यह धनराशि डीबीटी माध्यम से लाभार्थियों के बैंक खातों में सीधे जमा कराई जाती है. इस योजना के अंतर्गत, अब तक 1.38 लाख करोड़ रुपये से अधिक की सम्मान राशि किसान परिवारों के बैंक खातों में भेजी जा चुकी है.