(Photo Credits Twitter)
PM Kisan Nidhi Yojana: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को लेकर देश के किसानों के लिए एक खुशखबरी है. केंद्र सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त जारी करने जा रही है. हालांकि सरकार की तरफ से तारीख की घोषणा नहीं है. लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं फरवरी के पहले हफ्ते में राशी की जारी हो सकती है.
हर चार महीने में जारी होती है क़िस्त:
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की साल में 6 हजार और हर चार में महीने में 2-2 रुपये देने के प्रावधान हैं. जिस प्रावधान के अनुसार 18वीं किस्त बीती 5 अक्तूबर को जारी हुई. ऐसे में अगली किस्त यानी 19वीं किस्त के चार महीने का समय फरवरी में पूरा हो रहा है. इसलिए कयास इस लगाए जा रहे हैं कि फरवरी महीने में 19वीं किस्त जारी हो सकती है. यह भी पढ़े: PM Kisan Samman Nidhi: पीएम मोदी आज ‘स्वामित्व योजना’ के तहत जमीन मालिकों को 65 लाख से ज्यादा संपत्ति कार्ड वितरित करेंगे
जानें किन किसानों को मिलता है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-KISAN) का लाभ उन किसानों को मिलता है, जो कुछ विशेष पात्रता शर्तों को पूरा करते हैं.
पात्रता शर्तें:
- भूमि मालिक किसान: योजना का लाभ केवल उन किसानों को मिलेगा जो भूमि के मालिक हैं.
- गरीब और छोटे किसान: जिनकी वार्षिक आय 2 हज़ार रुपये से कम है, वे पात्र होंगे।
- आयकरदाताओं को छूट: आयकर दायित्व वाले किसानों को योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
- पारिवारिक आय: योजना का लाभ उन्हीं किसानों को मिलेगा जिनका परिवार आय के लिए कृषि पर निर्भर करता है.
ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
किसान कृषि विभाग या संबंधित सरकारी पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, या फिर नजदीकी किसान सेवा केंद्र पर भी पंजीकरण कराया जा सकता है.
योजना का मकसद और जानें कब हुई थी शुरुआत
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत 1 दिसंबर 2018 को हुई थी. इसका उद्देश्य भारतीय किसानों को प्रत्यक्ष वित्तीय सहायता प्रदान करना था। योजना के अंतर्गत हर किसान परिवार को 6000 रुपये सालाना प्रदान किए जाते हैं, जिसे तीन किस्तों में बांटा जाता है.