PM Kisan Nidhi 20 Kist Kab Aaegi: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-KISAN) भारत सरकार की एक बेहद लोकप्रिय और लाभकारी योजना है, जिसका मकसद देश के छोटे और सीमांत किसानों को वर्ष में 6000 रुपये की सीधी आर्थिक मदद देना है. यह राशि तीन किस्तों में हर चार महीने पर किसानों के बैंक खाते में ट्रांसफर की जाती है. अब तक 19 किस्तें किसानों को मिल चुकी हैं और अब 20वीं किस्त का इंतजार है.
अब तक इस योजना के तहत कुल 19 किस्तें दी जा चुकी हैं, जिनमें करोड़ों किसानों को फायदा पहुंचाया गया है. सिर्फ 19वीं किस्त की बात करें तो अकेले उसमें ही 9 करोड़ से ज्यादा किसानों को आर्थिक सहायता मिली थी.
कब आ सकती है 20वीं किस्त?
इस योजना के तहत आखिरी यानी 19वीं किस्त 24 फरवरी 2025 को जारी की गई थी. उस दौरान 9.8 करोड़ से ज्यादा किसानों को करीब 22,000 करोड़ रुपये की मदद सीधे खाते में मिली थी. चूंकि किस्तें हर 4 महीने में आती हैं, ऐसे में अनुमान है कि 20वीं किस्त जून या जुलाई 2025 में किसानों के खातों में ट्रांसफर की जा सकती है. हालांकि, सरकारी घोषणा अभी बाकी है, इसलिए नियमित अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नज़र बनाए रखें.
घर बैठे ऐसे चेक करें अपनी किस्त का स्टेटस
अगर आप यह जानना चाहते हैं कि आपकी अगली किस्त कब आएगी या पिछली किस्त ट्रांसफर हुई है या नहीं, तो आप घर बैठे मोबाइल से आसानी से स्टेटस चेक कर सकते हैं. इसके लिए बस नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:
- सबसे पहले PM-KISAN की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
- होमपेज पर ‘Farmers Corner’ सेक्शन में जाएं.
- ‘Know Your Status’ विकल्प पर क्लिक करें.
- अब अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, आधार नंबर या मोबाइल नंबर डालें.
- कैप्चा कोड और OTP डालें और सबमिट करें.
- आपकी किस्त की जानकारी स्क्रीन पर दिख जाएगी.
अब तक कितने किसानों को मिला लाभ?
अगर आप PM किसान योजना के लाभार्थी हैं, तो आपकी 20वीं किस्त जून-जुलाई 2025 में आने की संभावना है. स्टेटस जरूर चेक करते रहें, ताकि अगर कोई दस्तावेज अधूरा है या अपडेट की जरूरत है, तो समय रहते सुधार किया जा सके.












QuickLY