Passport Seva Portal Restored: पासपोर्ट सेवा पोर्टल फिर हुई शुरू, अपाइंटमेंट रिशेडयूल करने से पहले इन बातों का रखें ध्यान

Passport Seva Portal Restored: पासपोर्ट सेवा पोर्टल तकनीकी सुधार के बाद तय समय से पहले चालू हो गया है. पासपोर्ट सेवा वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, सेवा पोर्टल और जीपीएसपी 1 सितंबर 2024 को शाम 7 बजे से बहाल कर दिया गया है. अब नागरिक और संबंधित अधिकारी दोनों ही इस सिस्टम  का उपयोग कर सकते हैं. इसके साथ ही विदेश मंत्रालय ने यह चेतावनी भी दी है कि कई फर्जी वेबसाइट और एप्लीकेशन आवेदकों से पासपोर्ट आवेदन के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने और अपॉइंटमेंट लेने के लिए अत्यधिक शुल्क मांग रहे हैं.

विदेश ने भारतीय पासपोर्ट और इससे जुड़ी सेवाओं की तलाश कर रहे नागरिकों को इन फर्जी वेबसाइटों से बचने और इनके जरिए कोई भुगतान न करने की सलाह दी है.

ये भी पढें: Passport Seva Portal Down: अगले 5 दिन बंद रहेगा ऑनलाइन पासपोर्ट पोर्टल, आवेदन से पहले पढ़ें ये जरूरी खबर

केंद्र सरकार ने बड़ी संख्या में फर्जी वेबसाइटों और एप्लीकेशन का पता लगाया है. इनमें applypassport.org, online-passportindia.com, passportindiaportal.in, passport-india.in, passport-seva.in और indiapassport.org शामिल हैं. जबकि, पासपोर्ट सेवाओं के लिए आधिकारिक वेबसाइट passportindia.gov.in है. आवेदक ऑफिशियल mPassport मोबाइल ऐप का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसे एंड्रॉयड और iOS ऐप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है.