MHADA Pune Lottery Results 2024 Live Streaming: पुणे, पिंपरी-चिंचवड और सोलापुर के 3,662 घरों के लिए अब से कुछ समय बाद जारी होगी लकी ड्रा, housing.mhada.gov.in पर ऐसे देखें नामों की लिस्ट
(Photo Credits ANI)

MHADA Pune Lottery Results 2024 Live Streaming: पुणे, पिंपरी-चिंचवड (MHADA Lottery Pimpri Chinchwad) और सोलापुर (MHADA Lottery Solapur) के 3,662 घरों के लिए  महाराष्ट्र हाउसिंग एंड एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी (MHADA) के पुणे बोर्ड अब से कुछ समय बाद लकी  द्र निकालने जा रही है. लकी ड्रा के महाराष्ट्र के हाउसिंग मंत्री और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे तथा डिप्टी सीएम  अजित पवार द्वारा अब से कुछ समय बाद आज दोपहर 1 बजे पुणे जिला परिषद हॉल में घोषित की जायेगी.

परिणाम जारी होने के बाद  MHADA पुणे (MHADA Pune) लॉटरी 2024 के विजेताओं की सूची देखने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट housing.mhada.gov.in पर जा सकते हैं. इसके अलावा, आप YouTube पर लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए भी परिणाम घोषणा देख सकते हैं. इसमे आप : पुणे, पिंपरी-चिंचवड और सोलापुर के घरों के लकी ड्रा देखना चाहते हैं तो आप हमारे साथ बनें रह सकते हैं. यह भी पढ़े: Mhada Konkan Lottery 2024 Results Date: म्हाडा कोकण बोर्ड के 2264 घरों का 5 फरवरी को घोषित होगी लकी ड्रा, जानें कितने आए आवेदन

यहां देखें परिणाम लाइव

ऑनलाइन पंजीकरण और आवेदन प्रक्रिया 10 अक्टूबर 2024 को दोपहर 12 बजे से शुरू थी. इस लॉटरी के तहत 3,662 फ्लैटों में से 93 फ्लैट MHADA हाउसिंग स्कीम का हिस्सा हैं और 3,569 फ्लैट पुणे नगर निगम, पिंपरी-चिंचवड़ नगर निगम और पीएमआरडीए की सीमा के भीतर स्थित 20 प्रतिशत व्यापक आवास योजना के तहत हैं.

71,642 आवेदन प्राप्त

लकी ड्रा को लेकर म्हाडा के पुणे बोर्ड के मुख्य अधिकारी राहुल साकोरे ने बताया कि इन फ्लैटों के लिए कुल 71,642 आवेदन प्राप्त हुए हैं, साथ ही आवश्यक बयाना राशि भी जमा की गई है. राहुल साकोरे ने यह भी बताय कि लकी ड्रा देखने के लिए आवेदकों लिए आयोजन स्थल पर एलईडी स्क्रीन सहित व्यापक व्यवस्था की गई है. आवेदक MHADA के आधिकारिक यूट्यूब चैनल youtube.com/@mhadaofficial और फेसबुक पेज पर वेबकास्टिंग के जरिए अपने घरों से भी इस कार्यक्रम को लाइव देख सकते हैं. वेबकास्ट लिंक MHADA की आधिकारिक वेबसाइट housing.mhada.gov.in और इसके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी उपलब्ध है.