Mhada Konkan Lottery 2024 Results Date: म्हाडा कोकण बोर्ड के 2264 घरों का 5 फरवरी को घोषित होगी लकी ड्रा, जानें कितने आए आवेदन
(Photo Credits File)

MHADA Konkan Lottery 2024 Results Date:  मुंबई से बाहर घर खरीदने का सपना देख रहे लोगों के लिए खुशखबरी हैं. म्हाडा कोकण बोर्ड 2264 जिन घरों के लिए आवेदन मंगवाए थे. उन घरों के लकी ड्रा अगले महीने फरवरी में 5 फरवरी को घोषित करने जा रही है. जो लोग म्हाडा कोकण बोर्ड के घर खरीदने के लिए आवेदन किया है. वे बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट https://housing.mhada.gov.in पर जाकर अपने अपने एप्लीकेशन नंबर को दर्ज कर अपना  नाम चेक सकते है.

24,911  आवेदन मिले

म्हाडा कोकण के इन घरों एक लिए करीब 24,911 आवेदन प्राप्त हुए हैं. जिनमें अनिवार्य रिफंडेबल एर्नेस्ट मनी डिपॉजिट भी शामिल है.  इन प्रमुख घरों के लिए पिछले महीने 11 अक्टूबर को आवेदन की प्रकिया शुरू हुई थी. यह भी पढ़े: MHADA Konkan Lottery 2024 Result Date: इंतजार खत्म! म्हाडा कोकण बोर्ड के घरों के लिए 5 फरवरी को घोषित होगी लकी ड्रा, ऐसे करें नाम चेक

1 बजे घोषित होगी लॉटरी

इन घरों का लकी ड्रा कितने बचे घोषित होगी. कोकण बोर्ड की मुख्य अधिकारी रेवती गायकवाड ने जानकारी देते हुए बताया कि "लॉटरी ड्रा दोपहर 1 बजे शुरू होगा. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस करेंगे. उनके साथ प्रदेश के दोनों डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे और अजित पवार मौजूद होंगे.

ठाणे के काशीनाथ घाणेकर नाट्यगृह से घोषित होगी लॉटरी

म्हाडा के इन घरों के लकी ड्रा के लिए ठाणे के काशीनाथ घाणेकर नाट्यगृह में कम्प्यूटराइज्ड लॉटरी का आयोजन किया जाएगा. जहां से लकी ड्रा घोषित होने के बाद आवेदक बोर्ड की साइड पर जाकर अपने नाम चेक कर सकते हैं.

 लॉटरी की 3 बार पोस्टपोन हो चुकी है डेट

म्हाडा कोकण बोर्ड के 2264 घरों के लिए मगाए गए आवेदन के बाद सबसे पहले

लॉटरी ड्रॉ 27 दिसंबर की तारीख तय की थी. इसके बाद दूसरी तारीख 21 जनवरी को रखी गई. उस तारीख को भी पोस्ट करना पड़ा. इसके बाद तीसरी तारीख 31 जनवरी को रखी गई. उसे तारीख को भी पोस्ट पोन कर नै तारीख अब 5 फरवरी को रखी गई है.

जानें लॉटरी की डेट क्यों पोस्टपोन करनी पड़ी

म्हाडा के अधिकारियों देरी के पीछे अंतिम वक्त पर अधिक आवेदन पत्र मिलने को वजह बता रहे हैं, जबकि कुछ अधिकारी कह रहे हैं कि लकी ड्रा के लिए सीएम और डिप्टी सीएम उपलब्धता एक साथ नहीं हो पा रही थी. इसीलिए वजह से लॉटरी ड्रा के पांच फरवरी की तिथि तय की गई है. संभव है कि इस दिन ड्रा निकाले जाएंगे . बताना चाहेंगे कि महाराष्ट्र की नई सरकार में हाउसिंग विभाग डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे के पास है. म्हाडा उन्हीं के आधीन आता है.

img