
MHADA Konkan Lottery 2024 Result Date: मुंबई से बाहर म्हाडा का घर खरीदने का सपना देखने वालों का इंतजार खत्म हुआ. जो लोग महाराष्ट्र हाउसिंग एंड एरिया डेवेलपमेंट अथॉरिटी (MHADA) के कोंकण बोर्ड द्वारा 2,264 घरों के लिए आवेदन किए थे, उनके लिए एक खुशखबरी है. MHADA कोकण बोर्ड ने घोषणा की है कि इन घरों के लिए लकी ड्रा 5 फरवरी 2025 को ऑनलाइन घोषित होगी. लॉटरी घोषित होने के बाद आवेदन करने वाले लोग बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://housing.mhada.gov.in पर जाकर अपना नाम चेक कर सकते हैं कि लकी ड्रा में उनका नाम आया है या नहीं.
इन प्रमुख घरों के लिए करीब 24,911 आवेदन प्राप्त हुए हैं. जिनमें अनिवार्य रिफंडेबल एर्नेस्ट मनी डिपॉजिट भी शामिल है. यह भी पढ़े: MHADA Konkan Lottery 2024 Result Date Postponed: म्हाडा कोकण बोर्ड की 2264 घरों की लॉटरी की तारीख टली, अब फरवरी महीने में होगी घोषणा
सीएम फडणवीस की अध्यक्षता में घोषित होगी लकी ड्रा
कोंकण बोर्ड की मुख्य अधिकारी रेवती गायकवाड ने कहा, "लॉटरी ड्रा दोपहर 1 बजे शुरू होगा. रेवती गायकवाड ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस करेंगे. साथ ही उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अजित पवार भी इस मौके पर मौजूद होंगे.
मुंबई से बाहर ये हैं घरों की लोकेशन
यह फ्लैट्स और प्लॉट्स कोंकण बोर्ड की विभिन्न हाउसिंग योजनाओं के तहत ठाणे शहर, ठाणे जिला, रायगड और सिंधुदुर्ग में बनाए गए हैं
6 जनवरी को आवेदन की थी अंतिम तारीख
MHADA कोकण बोर्ड के इन घरों के लिए पिछले साल 11 अक्टूबर से आवेदन शुरू हुए थे। हालांकि आवेदन की तारीख दो बार बढ़ाई जा चुकी थी, लेकिन अंत में आवेदन की अंतिम तारीख 6 जनवरी को रखी गई. 6 जनवरी तक 24,911 आवेदन प्राप्त हुए, जिन घरों के लिए अब लॉटरी होने जा रही है.