MHADA Konkan Lottery 2024 Results Date: म्हाडा कोकण बोर्ड के घरों और भूखंडों के लिए कल जारी होगी लकी ड्रॉ, housing.mhada.gov.in पर ऐसें चेक करें विजेताओं के नाम

MHADA Konkan Lottery 2024 Results Date: म्हाडा कोकण बोर्ड  के 2,147 घरों और 110 भूखंडों लिए आवेदन करे वाले लोगों का इंतजार ख़त्म हुआ. म्हाडा कोकण बोर्ड घरों के साथ ही इन भूखंडों लिए कल यानी 5 फरवरी को लकी ड्रा निकालने जा रही हैं. दोपहर 1 बजे  ठाणे के काशीनाथ घाणेकर नाट्यगृह में कम्प्यूटराइज्ड लॉटरी का आयोजन किया जाएगा. लकी ड्रा घोषित होने के बाद  आवेदक म्हाडा की आधिकारिक वेबसाइट housing.mhada.gov.in पर जाकर अपने नाम चेक कर सकते हैं.

म्हाडा कोकण बोर्ड के 2,147 घरों लिए करीब 24,911 आवेदन प्राप्त हुए हैं. जिन घरों की लॉटरी महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडनवीस और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अजित पवार की मौजूदगी में घोषित होगी. हालांकि म्हाडा इन घरों और भूखंडों का लकी ड्रा इससे पहले निकालने वाली थी. लेकिन सीएम देवेन्द्र फडनवीस के चलते समय से पहले निकाल नहीं सकी, जिसकी वजह से लॉटरी की तारीख को दो से तीन बार टालना पड़ा. यह भी पढ़े: MHADA Konkan Lottery 2024 Results Date: कोकण बोर्ड के 2,147 घरों और 110 भूखंडों के लिए 5 फरवरी को लकी ड्रॉ, जानें ये फ्लैट्स कहां हैं बनें

ऐसे करें नाम चेक

 

  • सबसे पहले बोर्ड की अधिकारिक वेबसाईट housing.mhada.gov.in पर जाएं.
  • वेबसाईट का लिंक ओपन होने के बाद, दिए गए बॉक्स में अप्लिकेशन सहित अन्य जरूरी जानकारी दर्ज करें.
  • पेज ओपन होने पर यदि आपका नाम विजेताओं की सूची में होगा तो वह दिखाई देगा.
  • यदि सूची में आपका नाम है, तो घर अलोटमेंट के लिए म्हाडा में पेपर दिखाने के लिए एक प्रिंटआउट ले लें.

    6 जनवरी को थी आवेदन के अंतिम तारीख

    इन घरों और भूखंडों के लिए 11 अक्टूबर से आवेदन शुरू होने के बाद आवेदन की अंतिम तारीख 6 जनवरी थी. आवेदन के बाद अब म्हाडा इन घरों और भूखंडों की लॉटरी निकालने जा रही है.

    किफायती दर में मुंबई से बाहर यहां बने हैं ये घर

    म्हाडा कोकण बोर्ड किफायती डर में ये घर मुंबई से बाहर ठाणे, कल्याण, टिटवाला, पालघर, रायगड, रत्नागिरी, ओरस, वेंगुर्ला और मालवण जैसे प्रमुख स्थानों पर बनाए गए हैं. जिन घरों की लॉटरी घोषित होने के बाद म्हाडा जरूरी डाक्यूमेंट की फार्मेल्टी पूरी करने के बाद विजेताओं को घर की चाभी देगी. जिसके बाद वे अपने घर में जाकर रह सकते हैं.