MHADA Konkan Lottery 2024 Results Date: कोकण बोर्ड के 2,147 घरों और 110  भूखंडों के लिए 5 फरवरी को लकी ड्रॉ, जानें ये फ्लैट्स कहां हैं बनें
(Photo Credits ANI)

Mhada Konkan Lottery 2024 Results Date: महाराष्ट्र गृहनिर्माण क्षेत्र विकास प्राधिकरण (म्हाडा) के कोकण बोर्ड 2,147 घरों के साथ 110 भूखंडों लिए दो दिन बाद 5 जनवरी को लाकी ड्रा निकालने जा रही हैं. लकी ड्रा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडनवीस और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की मौजूदगी में लकी ड्रा घोषित होगी.

म्हाडा कोकण बोर्ड की लॉटरी में जो घर आवंटित किए जाएंगे, वे ठाणे, कल्याण, टिटवाला, पालघर, रायगड, रत्नागिरी, ओरस, वेंगुर्ला और मालवण जैसे प्रमुख स्थानों पर बनाए गए हैं. यह भी पढ़े: MHADA Pune Lottery Results 2024 Live Streaming: पुणे, पिंपरी-चिंचवड और सोलापुर के 3,662 घरों के लिए अब से कुछ समय बाद जारी होगी लकी ड्रा, housing.mhada.gov.in पर ऐसे देखें नामों की लिस्ट

इतने हजार आये आवेदन

इन घरों एक लिए करीब 24,911 आवेदन प्राप्त हुए हैं. जिनमें अनिवार्य रिफंडेबल एर्नेस्ट मनी डिपॉजिट भी शामिल है. इन प्रमुख घरों के लिए पिछले महीने 11 अक्टूबर को आवेदन की प्रकिया शुरू हुई थी.

ठाणे के काशीनाथ घाणेकर नाट्यगृह से जारी होगी लॉटरी

म्हाडा के इन घरों के लकी ड्रा के लिए ठाणे के काशीनाथ घाणेकर नाट्यगृह में कम्प्यूटराइज्ड लॉटरी का आयोजन किया जाएगा. जहां से लकी ड्रा घोषित होने के बाद आवेदक बोर्ड की साइड पर जाकर अपने नाम चेक कर सकते हैं.

दोपर 1 बजे घोषित होगी लॉटरी

म्हाडा के इन घरों के लिए लॉटरी घोषित करने के डेट के साथ ही समय भी तय की गई है. कोकण बोर्ड की मुख्य अधिकारी रेवती गायकवाड (Chief Officer Revati Gaikwad) ने जानकारी देते हुए बताया कि दोपहर 1 बजे इन घरों के लिए "लॉटरी ड्रा शुरू होगी.

ऐसे करें नाम चेक

म्हाडा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं:सबसे पहले, आपको म्हाडा की आधिकारिक वेबसाइट https://housing.mhada.gov.in पर जाना होगा.

एप्लीकेशन नंबर दर्ज करें:वेबसाइट पर जाने के बाद, आपको अपने एप्लीकेशन नंबर को दर्ज करना होगा, जो आपने आवेदन के दौरान प्राप्त किया था.

नोट: लकी ड्रा के बाद जो आवेदक के नाम ड्रा में आया रहेगा. वे आवेदक लकी ड्रा के बाद जरूरी दस्तावेज पूरा करने के बाद म्हाडा की तरफ वे घर उनके हवाले घर कर दिया जाएगा.