Forest Department Recruitment 2024: युवाओं के लिए खुशखबर! 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए वन विभाग में नौकरी का मौका, जानें डिटेल्स
Credit - (Pixabay)

Forest Department Recruitment 2024: महाराष्ट्र के वन विभाग में इस समय भर्ती चल रही है. ये भर्तियां विभिन्न पदों पर की जा रही है.इस भर्ती के लिए 10वीं, ग्रेजुएट और आईटीआई उम्मीदवार आवेदन कर सकते है. इस भर्ती को लेकर विज्ञापन भी जारी किया गया है.

युवाओं के लिए महाराष्ट्र वन विभाग में नौकरी पाने का ये सुनहरा मौका है. यह भर्ती वाटर प्रोजेक्ट असिस्टेंट, नेचर एक्सपीरियंस प्रोजेक्ट, सोलर एनर्जी टेक्निशियन, डाटा एंट्री ऑपरेटर के पदों पर होने जा रही है. ये भर्ती कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर होगी. जल परियोजना सहायक के पद के लिए 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते है. ये भी पढ़े:NIT Recruitment 2024: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में नौकरी का मौका, इन पदों के लिए निकली भर्तियां, कैसे करना है आवेदन, जाने डिटेल्स

इस भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास काम का अनुभव  होना चाहिए. प्रकृति अनुभव परियोजना के लिए किसी भी विषय से स्नातक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. सौर ऊर्जा तकनीकी के लिए 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते है. उनके पास सौर तकनीकी काम का अनुभव होना चाहिए. डाटा एंट्री ऑफिसर के पद के लिए किसी भी विषय से स्नातक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.

इस नौकरी के लिए उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा. यह भर्ती 11 रिक्त पदों के लिए होने जा रही है.यह भर्ती नागपुर में की जाएगी. 13 दिसंबर इंटरव्यू की तारीख है. उम्मीदवारों को इस इंटरव्यू के लिए हरिसिंह वन ऑडिटोरियम, सेमिनरी हिल्स, नागपुर में जाना होगा.