NIT Recruitment 2024: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में नौकरी का युवाओं के लिए मौका है. जूनियर असिस्टेंट से लेकर टेक्निकल असिस्टेंट तक के पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं.एनआईटी मेघालय ने जूनियर असिस्टेंट और टेक्निकल असिस्टेंट के पद पर भर्ती की घोषणा की है. इस नौकरी के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है.इस नौकरी के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 12 नवंबर है. उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा.
एनआईटी भर्ती में टेक्निकल असिस्टेंट के पद के लिए 1 जगह हैं. अधीक्षक का 1 पद और टेक्निशियन के 6 पद भरे जाने हैं. जूनियर असिस्टेंट के 2 पद हैं. इच्छुक उम्मीदवार इस नौकरी के लिए आवेदन कर सकते है. ये भी पढ़े:Bank Job: बैंक ऑफ महाराष्ट्र में नौकरी का सुनहरा मौका, युवाओं के लिए 600 पदों पर हो रही भर्ती, जानें डिटेल्स
टेक्निकल असिस्टेंट के पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक या बीई की डिग्री होनी चाहिए. साथ ही इंजीनियरिंग डिप्लोमा भी होना चाहिए. इस नौकरी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की अधिकतम उम्र सीमा 30 वर्ष है.
टेक्निशियन के पद के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से विज्ञान में पास होना जरुरी है. जूनियर असिस्टेंट पद के लिए उम्मीदवारों का 12वीं पास होना जरूरी है. इसके साथ टाइपिंग का कोर्स भी जरुरी है.
उम्मीदवार https://www.nitm.ac.in/ वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.आवेदन करते समय आपको जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे. यह भर्ती एनआईटी मेघालय में होने जा रही है.