Bank Job: बैंक ऑफ महाराष्ट्र में नौकरी का सुनहरा मौका, युवाओं के लिए 600 पदों पर हो रही भर्ती, जानें डिटेल्स
Bank of Maharashtra Recruitment

Bank of Maharashtra Apprentice Post : नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है. बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने अपरेंटिस पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार बैंक की आधिकारिक वेबसाइट bankofmaharashtra.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. यह भर्ती कुल 600 पदों के लिए है.

रजिस्ट्रेशन 14 अक्टूबर से शुरू हो चुका है और आखिरी तारीख 24 अक्टूबर 2024 है. आवेदन के लिए उम्मीदवारों को पहले NATS पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना जरुरी है. इस भर्ती के लिए पात्रता, चयन प्रक्रिया और अन्य जानकारी के लिए आगे पढ़ें-

कौन कर सकता है आवेदन? (Eligibility Criteria)

सरकार या उसके नियामक निकायों द्वारा अनुमोदित किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए.

अपरेंटिस को राज्य/केंद्र शासित प्रदेश की स्थानीय भाषा (पढ़ना, लिखना और बोलना) में कुशल होना चाहिए. अपरेंटिस को स्थानीय भाषा के रूप में किसी एक भाषा को प्रमाणित करने वाली 10वीं या 12वीं कक्षा की मार्कशीट/प्रमाणपत्र प्रस्तुत करना होगा.

उम्मीदवार की उम्र न्यूनतम 20 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष होनी चाहिए.

कितना मिलेगा स्टाइपेंड?

अपरेंटिस को एक वर्ष की अवधि के लिए 9 हजार रुपये प्रति माह का स्टाइपेंड दिया जाएगा. जबकि किसी अन्य भत्ते/लाभ का फायदा नहीं मिलेगा.

चयन प्रक्रिया (Selection Process)

बैंक की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की 12वीं कक्षा में मिले प्रतिशत/डिप्लोमा प्रतिशत के आधार पर राज्यवार मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी.

यह भी पढ़ें-Hyundai Motor India IPO को निवेशकों का ठंडा रिस्पॉन्स, सामने आई ये बड़ी वजह

अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों को आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपना आवेदन वेब पोर्टल https://nats.education.gov.in के जरिए जमा करना होगा.

नोटिफिकेशन देखने व डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें (Download Notification Here)

आवेदन के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें (Direct Link To Apply)

आवेदन शुल्क कितना है?

यूआर/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी श्रेणी के लिए आवेदन शुल्क 150 रुपये+जीएसटी है, जबकि एससी/एसटी श्रेणी के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये+जीएसटी है और पीडब्ल्यूबीडी श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क नहीं देना होगा.