National Voters Day 2021: भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission) सोमवार (25 जनवरी) को 11वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाने जा रहा है. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री रविशंकर (Ravi Shankar Prasad) प्रसाद ई-ईपीआईसी (Elector Photo Identity Cards) यानी ई-एपिक (e-EPIC) कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे और पांच नए मतदाताओं को ई-एपिक एवं मतदाता फोटो पहचान पत्र प्रदान करेंगे. इसके बाद मतदाता पहचान पत्र (Digital Voter Identity Cards) भी डिजिटल हो जाएगा. National Voters Day 2021: राष्ट्रीय मतदाता दिवस कब है? इस वर्ष का थीम क्या है? यहां जानिए सबकुछ
ई-एपिक मतदाता फोटो पहचान पत्र का डिजिटल संस्करण है जिसे वोटर हेल्पलाइन ऐप एवं वेबसाइट https://voterportal.eci.gov.in/ और https://www.nvsp.in/ के जरिये एक्सेस किया जा सकता है. 25 से 31 जनवरी के बीच पहले चरण में केवल नए मतदाता जिन्होंने अपने मतदाता कार्ड के लिए आवेदन किया है और चुनाव आयोग के साथ अपने मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड किए हैं, वे अपने डिजिटल वोटर-आईडी डाउनलोड कर सकेंगे.
जबकि 1 फरवरी से सभी मतदाता अपनी डिजिटल वोटर-आईडी की प्रतियां डाउनलोड कर सकते है. हालांकि इसके लिए चुनाव आयोग में मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होना जरुरी है. डिजिटल मतदाता पहचान पत्र पीडीएफ फॉर्मेट में होगा. नए मतदाताओं को अपने वोटर आईडी कार्ड की हार्ड कॉपी भी दी जाएगी.
चुनाव आयोग के मुताबिक वोटर आईडी कार्ड के डिजिटलीकरण से यह सुनिश्चित करना है कि मतदान से पहले वोटर को पहचान पत्र प्राप्त हो जाये और वह वोट कर सके. इसके अलावा इससे कार्ड के खो जाने की स्थिति में इस्तेमाल किया जा सकता है. डिजिटल मतदाता पहचान पत्र को डिजिलॉकर (Digilocker) पर भी रखा जा सकता है. इसे सुरक्षित बनाने के लिए क्यूआर कोड में जानकारियां दी गई है, जिससे कोई डुप्लिकेट वोटर आईडी कार्ड नहीं बना सके.