- करहल - सपा
- सीसामऊ - सपा
- कटेहरी - भाजपा
- फूलपुर - भाजपा
- मझवां - भाजपा
- कुंदरकी - भाजपा
- खैर - भाजपा
- गाजियाबाद - भाजपा
- मीरापुर - आरएलडी
लखनऊ: उत्तर प्रदेश उपचुनाव पर यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा, "जिस तरह के रुझान सामने आ रहे हैं, उससे बीजेपी बड़ी जीत की ओर बढ़ रही है. मैं उत्तर प्रदेश की जनता को बधाई देता हूं जिन्होंने शांति, सुरक्षा, विकास और राज्य की बेहतरी के लिए वोट दिया...जाति और भाषा के नाम पर समाज को बांटकर देश को कमजोर करने का एजेंडा था और उत्तर प्रदेश की जनता ने उस एजेंडे को नकार दिया. उत्तर प्रदेश पीएम मोदी के 'सबका साथ सबका विकास' फॉर्मूले पर आगे बढ़ रहा है...जब समाजवादी पार्टी जीतती है तो कुछ नहीं कहती और जब हारती है तो संवैधानिक संस्थाओं पर सवाल उठाती है, पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाती है..."
#WATCH | Lucknow, UP: On Uttar Pradesh by-election, UP BJP President, Bhupendra Singh Chaudhary says "The way trends are being displayed, BJP is moving forward towards a big win. I congratulate the people of Uttar Pradesh who voted for peace, security, development and betterment… pic.twitter.com/TH2AFfXi2l— ANI (@ANI) November 23, 2024
मुरादाबाद: कुंदरकी विधानसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार ठाकुर रामवीर सिंह ने जीत हासिल कर ली है. 12 में से एक केवल रामवीर सिंह ही हिंदू उम्मीदवार थे. करीब 31 साल बाद बीजेपी का उम्मीदवार चुनाव जीता है.
यूपी उपचुनाव में भाजपा की जीत पर सीएम योगी 3:30 बजे लखनऊ में बीजेपी दफ्तर पहुंचेंगे. यहां वह प्रेस को संबोधित कर सकते हैं. वहीं भाजपा की विजय पर उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के विधानसभा उपचुनावों में भाजपा-एनडीए की विजय आदरणीय प्रधानमंत्री मोदीके यशस्वी नेतृत्व एवं मार्गदर्शन पर जनता-जनार्दन के अटूट विश्वास की मुहर है. ये जीत डबल इंजन सरकार की सुरक्षा-सुशासन एवं जन-कल्याणकारी नीतियों तथा समर्पित कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम का सुफल है. उ.प्र. के सुशासन और विकास को अपना मत देने वाले उत्तर प्रदेश के सम्मानित मतदाताओं का आभार एवं सभी विजयी प्रत्याशियों को हार्दिक बधाई!बटेंगे तो कटेंगे। एक रहेंगे-सेफ रहेंगे.
कानपुर की सीसामऊ सीट से BJP प्रत्याशी सुरेश अवस्थी 19वें राउंड की काउंटिंग के बाद ही बाहर निकले. उन्होंने कहा कि- कहीं ना कहीं हिंदू वोटों के बंटवारे से नुकसान हुआ.
कानपुर की सीसामऊ सीट से #BJP प्रत्याशी सुरेश अवस्थी 19वें राउंड की काउंटिंग के बाद ही बाहर निकले। बोले, कहीं ना कहीं हिंदू वोटो के बंटवारे से हुआ नुकसान #Kanpur #SisamauBypoll @NBTLucknow pic.twitter.com/sfg5Fa04qw— Praveen Mohta (@MohtaPraveenn) November 23, 2024
प्रयागराज की फूलपुर सीट पर मतगणना के दौरान सपा और बीजेपी कार्यकर्ता आपस में भिड़े, पुलिस ने लाठीचार्ज किया.
#NDTVचुनावनतीजे । प्रयागराज की फूलपुर सीट पर मतगणना के दौरान सपा और बीजेपी कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. हाथापाई की नौबत आ गई.#UttarPradeshBypolls pic.twitter.com/NVtFHHszO8— NDTV India (@ndtvindia) November 23, 2024
प्रयागराज की फूलपुर विधानसभा उपचुनाव के नौवें राउंड में भी बीजेपी की बढ़त बरकरार है. बीजेपी प्रत्याशी दीपक पटेल अब 2185 वोटो से आगे हैं. वहीं समाजवादी पार्टी के मुजतबा सिद्दीकी 20391 वोट मिले हैं.
यूपी उपचुनाव में बीजेपी गठबंधन 6 और सपा तीन सीट पर आगे
यूपी की कुंदरकी सीट पर 5 राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है. इस सीट पर बीजेपी उम्मीदवार रामवीर सिंह ठाकुर 23161 वोटों से आगे चल रहे हैं. हैरानी वाली बात ये है कि मुस्लिम बहाल वाली सीट पर सपा प्रत्याशी काफी पीछे है और इस सीट पर बीजेपी का दांव काफी हिट रहा है.
उत्तर प्रदेश में 9 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजों का इंतजार खत्म होने वाला है. आज, 23 नवंबर को सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो गई है. सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती होगी, जिसके बाद ईवीएम मशीनों के वोटों की गणना की जाएगी. इन सीटों पर बीजेपी और समाजवादी पार्टी के बीच सीधा मुकाबला देखा जा रहा है.
किन सीटों पर हुए थे चुनाव? यू
कटेहरी (अंबेडकर नगर), करहल (मैनपुरी), मीरापुर (मुजफ्फरनगर), गाजियाबाद, मझवां (मिर्जापुर), सीसामऊ (कानपुर), खैर (अलीगढ़), फूलपुर (प्रयागराज) और कुंदरकी (मुरादाबाद) की 9 सीटों पर वोटिंग हुई. इन सीटों पर कुल 90 प्रत्याशी मैदान में हैं. निर्वाचन आयोग के अनुसार, कुल 49.3% मतदान हुआ, जिसमें सबसे ज्यादा 57.32% वोटिंग कुंदरकी में और सबसे कम 33.30% गाजियाबाद में दर्ज की गई.
एग्जिट पोल और चुनाव प्रचार की स्थिति
एग्जिट पोल के अनुसार, बीजेपी को बढ़त मिलती नजर आ रही है, जबकि सपा को केवल दो सीटों पर सिमटते हुए दिखाया गया है. चुनाव प्रचार के दौरान पोस्टर वार भी खूब देखने को मिला. बीजेपी ने "बंटेंगे तो कटेंगे" का नारा दिया, जबकि सपा ने जवाब में कहा, "नेक रहोगे तो एक रहोगे."
अखिलेश यादव की अपील
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर सभी उम्मीदवारों से अपील की कि वे सुनिश्चित करें कि पोस्टल बैलेट की गिनती पहले हो और पूरी प्रक्रिया पारदर्शी रहे. उन्होंने चुनाव आयोग से निष्पक्षता की मांग करते हुए समर्थकों को सतर्क रहने के निर्देश दिए.
क्या कह रहे हैं जानकार?
विश्लेषकों का मानना है कि इन उपचुनावों के नतीजे लोकसभा चुनाव 2024 से पहले प्रदेश की राजनीतिक हवा का रुख तय कर सकते हैं. अब सभी की नजरें गिनती के अंतिम नतीजों पर हैं, जो यह तय करेंगे कि किसकी रणनीति सफल रही.
उत्तर प्रदेश के ये उपचुनाव केवल सीटों की संख्या नहीं, बल्कि राजनीतिक दलों की ताकत का परीक्षण भी हैं. नतीजे राज्य की सियासी जमीन पर बड़ा असर डाल सकते हैं.