VIDEO: धुले में उद्धव गुट और महाविकास आघाड़ी के नेताओं ने निकाली EVM की शवयात्रा, हाथों में मशाल लेकर निकले सैकड़ो लोग और कार्यकर्ता
Credit-( X,@AdvPankajGore)

धुले, महाराष्ट्र: महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में बीजेपी की महायुती की बड़ी जीत हुई है. इस चुनाव में महाविकास आघाड़ी की बुरी तरह हार हुई है. इसको लेकर विपक्ष की ओर से लगातार EVM पर आरोप लगाएं जा रहे है. धुले शहर में यूबीटी उद्धव गुट और महाविकास आघाड़ी की तरफ से अनोखा विरोध प्रदर्शन किया गया.

इस दौरान EVM की शव यात्रा निकाली गई. ईवीएम के खिलाफ नारेबाजी की गई. हाथों में मशाल लेकर इस दौरान लोगों ने EVM का विरोध किया. ईवीएम की प्रतीकात्मक शव यात्रा निकालकर ईवीएम हटाओ के नारे भी लगाए गए. वहीं महा विकास आघाड़ी के पदाधिकारियों ने हाथों में मशाल लेकर छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा से गांधी प्रतिमा तक लंबा मार्च भी निकाला. ये भी पढ़े:Maharashtra: ईवीएम के मुद्दे पर विरोध दर्ज कराने के लिए विपक्षी विधायक सत्र के पहले दिन नहीं लेंगे शपथ

EVM को लेकर धुले में आंदोलन 

इस आंदोलन में शामिल पूर्व विधायक अनिल गोटे ने आरोप लगाएं है की बीजेपी ने EVM में छेड़छाड़ करके चुनावों में जीत हासिल की है. इस विरोध प्रदर्शन में सैकड़ो की तादाद में शिवसेना उद्धव गुट के और महाविकास आघाड़ी के कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद थे.

बता दें की की महाराष्ट्र में विपक्ष के बड़े बड़े नेताओं ने बीजेपी पर ईवीएम में छेड़छाड़ करके चुनाव जीतने के आरोप लगाएं है. शिवसेना उद्धव गुट समेत, शरद पवार, कांग्रेस के भी बड़े बड़े नेताओं ने ये आरोप लगाएं है. इसको लेकर वे चुनाव आयोग से भी मिले है. विपक्ष ईवीएम को लेकर इस बार काफी आक्रामक दिखाई दे रहा है.