Dhanteras 2020: डिजिटल गोल्ड में Paytm, GooglePay और ब्रोकर फर्मों से करें निवेश, यहां जानिए सबकुछ
सोना (Photo Credits: Pixabay)

How To Invest in Digital Gold/Paper Gold: धातु के बर्तनों और रत्न-आभूषणों की खरीदारी के लिए शुभ-मुहूर्त माने जाने वाले धनतेरस (Dhanteras) पर देशभर में लोग सोने और चांदी की खरीदारी खूब करते हैं. हालांकि इस साल कोरोना वायरस महामारी और उससे उपजे आर्थिक हालातों के चलते सोने-चांदी के भाव असमान पर है. ऐसे में धनतेरस पर खरीदारी पिछले साल के मुकाबले बहुत कम होने की उम्मीद है. लेकिन तब भी देश का सर्राफा बाजार धनतेरस से पहले सज चुका है और ज्वेलरों ने त्योहारी खरीदारी के लिए पूरी तैयारी कर रखी है. सॉवरेन गोल्ड बांड 2020-21 की ब्रिकी जारी, निवेश करने से पहले जान लें ये 10 अहम बातें

भौतिक सोने की खरीदी के अलावा इस धनतेरस में पीले धातु में गोल्ड एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड (ETFs), गोल्ड म्यूचुअल फंड, सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (SGBs) और डिजिटल गोल्ड के माध्यम से भी निवेश कर सकते है. आज डिजिटल गोल्ड एक बेहतरीन विकल्प बन गया है, क्योकि इसमें निवेश करना आसान है. आज कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए लोग दुकानों पर जाने और किसी भी तरह की खरीदारी करने से बच रहे है. इस धनतेरस अगर आप सोने में निवेश करने की योजना बना रहे हैं, तो यहां कुछ विकल्प हैं, जिन पर आप गौर कर सकते है-

डिजिटल गोल्ड (Digital Gold) क्या है?

डिजिटल या पेपर गोल्ड खरीददार के आपातकालीन कोष का हिस्सा बन सकता है क्योंकि इनमें से अधिकांश विकल्पों में पर्याप्त तरलता होती है. इन्हें किसी भी समय एक्सचेंज में बेचा जा सकता है. आप डिजिटल सोने में एक रुपये का भी निवेश कर सकते हैं.

डिजिटल गोल्ड में निवेश कैसे करें?

डिजिटल रूप से सोना खरीदने के लिए दो विकल्प हैं. पहला 'डिजिटल गोल्ड' जो मोबाइल वॉलेट प्लेटफॉर्म Paytm पर उपलब्ध है और दूसरा स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (Stock Holding Corporation of India) द्वारा पेश किया गया 'गोल्डरश' (GoldRush) है. दोनों एमएमटीसी (MMTC)-पीएएमपी (PAMP) के साथ मिलकर पेश किए जाते हैं. इस प्रकार लोग कुवेरा (Kuvera), ग्रोव (Groww) और अन्य जैसे प्लेटफार्मों के माध्यम से डिजिटल सोने में निवेश कर सकते हैं.

क्या डिजिटल गोल्ड खरीदना सुरक्षित है?

विशेषज्ञों के अनुसार, निवेश विकल्प के रूप में डिजिटल गोल्ड एक सुरक्षित विकल्प है. आपके खाते में जमा किया गया प्रत्येक ग्राम सोना वास्तविक भौतिक सोने द्वारा समर्थित है.

सॉवरेन गोल्ड बांड:

सॉवरेन गोल्ड बांड योजना 2020-21 श्रृंखला-आठ 9 नवंबर से शुरू हुयी है, जो कि 13 नवंबर को बंद होगी. निवेशकों के लिए गोल्ड बांड का निर्गम मूल्य 5,177 रुपये प्रति ग्राम है. सरकार ने ऑनलाइन आवेदन करने और डिजिटल भुगतान करने वाले निवेशकों को 50 रुपये प्रति ग्राम की छूट देने का फैसला किया है. आरबीआई भारत सरकार की ओर से सॉवरेन स्वर्ण बॉन्ड 2020-21 जारी कर रहा है. स्वर्ण बॉन्ड एक ग्राम सोना के गुणक में लिया जा सकता है. इसकी अवधि आठ वर्ष है और पांच साल के बाद इसमें बाहर निकलने का विकल्प भी है. गोल्ड बॉन्ड में न्यूनतम एक ग्राम सोना का निवेश किया जा सकता है और आम आदमी के लिए अधिकतम निवेश की सीमा चार किलोग्राम है, जबकि हिंदू अविभाजित परिवार (एचयूएफ) के लिए चार किलोग्राम है.