![BJP Accuses Congress Government: BJP ने कर्नाटक की कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाया की कर्नाटक में सरकार बनने के बाद 4 क्रूर हत्याएं, 13 किसानों ने आत्महत्या की BJP Accuses Congress Government: BJP ने कर्नाटक की कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाया की कर्नाटक में सरकार बनने के बाद 4 क्रूर हत्याएं, 13 किसानों ने आत्महत्या की](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2023/03/Startup-1-380x214.jpg)
बेंगलुरु, 11 जुलाई: कर्नाटक भाजपा ने राज्य की कांग्रेस सरकार के खिलाफ एक आरोप पत्र जारी किया है, जिसमें आरोप लगाया है कि पार्टी के सत्ता में आने के बाद चार क्रूर हत्याएं हुई हैं और 13 किसानों ने आत्महत्या की है भाजपा ने मंगलवार को सोशल मीडिया के माध्यम से कहा कि कांग्रेस को सरकार बनाए अभी सिर्फ 50 दिन हुए हैं इतने दिनों में ही साफ संकेत दिया है कि सत्तारूढ़ दल आने वाले दिनों में किस हिंसक रास्ते पर चलने का इरादा रखता है. यह भी पढ़े: Karnataka Politics: गरीबों के अनाज पर राजनीति कर रही भाजपा- सीएम सिद्दारमैया
जैन धर्मगुरु और एक युवा ब्रिगेड कार्यकर्ता सहित राज्य में चार क्रूर हत्याएं हुई हैं इसके अलावा 13 किसानों ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है इतना ही नहीं एक पुलिस कांस्टेबल और एक बस चालक ने आत्महत्या की भी कोशिश की मुख्यमंत्री सिद्धारमैया का तुगलक प्रशासन उनके दूसरे कार्यकाल में भी जारी है भाजपा ने आरोप लगाया, हत्याएं, जबरन वसूली, किसानों की आत्महत्या, कांग्रेस कर्नाटक को हिंसक राज्य बनाने की गारंटी देती है भाजना ने पोस्ट को टाइटल दिया है. 'कांग्रेस सत्ता में आई और आतंक फैलाया'.
भाजपा ने कहा है कि एक जैन धर्मगुरु, टी नरसिपुरा में एक हिंदू युवक, मंगलुरु में एक मजदूर और कलबुर्गी में एक पुलिस कांस्टेबल की हत्या कर दी गई है भाजपा पार्टी ने आत्महत्या के दो प्रयासों और आत्महत्या करने वाले किसानों के नामों की डिटेल भी साझा की है भाजपा ने कहा है कि वह कांग्रेस सरकार के खिलाफ आंदोलन शुरू करेगी पार्टी ने जैन धर्मगुरु की हत्या और युवा ब्रिगेड के युवाओं की हत्या की जांच के लिए दो तथ्यान्वेषी (फैक्ट-फाइंडिंग) समितियों का गठन किया है.