पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक कार्यक्रम के दौरान बुधवार को कहा कि एससी/एसटी आरक्षण को समाप्त करने की किसी में ताकत नहीं है. उन्होंने अपने संबोधन के दौरान कहा कि देश में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (एससी/एसटी) के लिए आरक्षण के प्रावधानों को कोई समाप्त नहीं कर सकता. दरअसल, गया में पार्टी के दलित-महादलित कार्यक्रम में सीएम नीतीश कुमार ने अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति की पैरवी करते हुए कहा कि आरक्षण के प्रावधानों को समाप्त करने की ताकत किसी में नहीं है. अगर कोई ऐसा करता भी है तो हम इस प्रावधान को बचाने के लिए हर कुर्बानी देने को तैयार हैं.
बता दें कि जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने गया में पार्टी के मगध प्रमंडलीय दलित-महादलित कार्यकर्ता सम्मेलन में कहा कि हमारी प्रतिबद्धता न्याय के साथ विकास के प्रति है. न्याय के साथ विकास का मतलब समाज के हर तबके और हर इलाके का विकास है.
इस मौके पर सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि जिन्होंने कभी आरक्षण के लिए कुछ नहीं किया, वे ऐसी बातें कर रहे हैं. उन्होंने ने कहा कि लोग बिना काम किए और बिना सिद्धांत के प्रति निष्ठा रखे राजनीति में आ जाते हैं और ताकत मिलने पर उसका दुरुपयोग करते हैं. यह भी पढ़ें: गुजरात के CM विजय रुपाणी को नीतीश ने किया फोन, गुजरात सरकार बोली- पूरी सुरक्षा देंगे
इसके साथ उन्होंने यह भी कहा कि कुछ लोग समाज में भ्रम और टकराव पैदा करना चाहते हैं. बाबा साहेब ने संविधान की रचना की, जिसे संविधान सभा ने स्वीकार किया. अगर आरक्षण नहीं मिलेगा तो हाशिए पर रह रहे लोग मुख्य धारा में कैसे आएंगे.