गुजरात के CM विजय रुपाणी को नीतीश ने किया फोन, गुजरात सरकार बोली- पूरी सुरक्षा देंगे
बिहार और गुजरात के मुख्यमंत्री ( Photo Credit: PTI )

नई दिल्ली. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुजरात में बिहार, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के लोगों पर हुए हमलों के बाद गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपानी से बात की. उन्होंने कहा कि गुजरात के सीएम हालात की निगरानी कर रहे हैं. जिसने भी इस तरह का जघन्य अपराध किया है, उसे कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए. लेकिन जो निर्दोष हैं उनके साथ गलत नहीं होना चाहिए. बता दें कि हिंसा के बाद अब तक करीब 1500 से ज्यादा लोग पलायन कर चुके हैं.

गुजरात में उत्तर भारतीय लोगों पर हो रहे हमले का मामला आए दिन और गर्माता जा रहा है. 28 सितंबर को साबरकांठा में 14 महीने की बच्ची से बलात्कार की घटना ने गुजराती लोगों के मन में उत्तर भारतीय लोगों के खिलाफ जहर भर दिया है. यही कारण है कि गुजरात के लोग सरेआम उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार के लोगों के साथ मारपीट पर उतारू हो गए हैं. वहीं इस मामले पर डीजीपी ने कहा कि गैर-गुजराती के निवास क्षेत्रों और उन कारखानों में जहां वे काम करते हैं, वहां सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

यह भी पढ़ें:- गुजरात में उत्तरभारतीयों पर हमला: अब तक 8 हजार लोगों का पलायन, कई फैक्ट्रियां बंद होने के कगार पर

वहीं इस मसले पर शिवानंद झा ने बताया कि पुलिस ने अब तक 42 मामले दर्ज कर 342 आरोपितों को पकड़ा है. इसके साथ ही राज्य सरकार द्वारा साबरकांठा, अरावली और मेहसाना में 100 इंडस्ट्री यूनिटों को अतिरिक्त सुरक्षा दी गई है. डीजीपी ने बताया कि प्रभावित क्षेत्रों में राज्य रिजर्व पुलिस (सीआरपी) की 17 कंपनियों को तैनात किया गया है.

क्या है पूरा मामला

पिछले महीने 28 सिंतबर को एक 14 महीने की बच्ची के रेप के मामले में पुलिस ने साबरकांठा से बिहार का रहने वाला रवींद्र कुमार नाम के मजदूर को गिरफ्तार किया था. पुलिस का आरोप है कि युवक ने बच्ची के साथ रेप किया है. इस घटना के बाद गुजरात में रहने वाले उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश दूसरे अन्य राज्य के रहने वाले प्रवासियों पर हमला होने लागा. जिससे डर कर वहां रहने वाले प्रवासी गुजरात से पलायन कर रहें हैं.