मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, मिजोरम और तेलंगाना में हुए विधानसभा चुनाव की मतगणना 11 दिसंबर को होगी. इनके नतीजे भी उसी दिन सामने आ जाएंगे. ज्यादातर सीटें भारतीय जनता पार्टी या कांग्रेस के खाते में आ सकती हैं. 11 दिसंबर को वोटों की गिनती की जाएगी. (India TV ) इंडिया टीवी चैनल पर एग्जिट पोल (exit poll) को आप यहां लाइव देख सकते.
मध्यप्रदेश में 230, छत्तीसगढ़ में 90 और राजस्थान में 200 विधानसभा सीटों पर चुनाव हुआ. वहीं पूर्वोत्तर के मिजोरम में कुल 40 और तेलंगाना राज्य की 119 सीटों विधानसभा सीटों के लिए मतदान हुआ है. इस बार के चुनाव में बड़ी उलटफेर की आशंका व्यक्त की गई थी.
बता दें कि, जबसे 5 राज्यों के चुनाव घोषित हुए है तभी से तमाम सियासी पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है. पांचो राज्यों में जमकर प्रचार हुआ. बता दें कि इस बार के चुनाव में राहुल गांधी समेत पीएम मोदी और दिग्गज नेताओं ने अपनी पार्टी के लिए प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी थी. उन्होंने भी सूबे के कई ज़िलों में रैलियों को संबोधित किया और वोटरों को लुभाने की कोशिश की