केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा- दिल्ली में बहुमत से बनेगी बीजेपी सरकार
मंत्री प्रकाश जावड़ेकर (Photo Credits: IANS)

भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) रविवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए रामलीला मैदान से अपने प्रचार अभियान की शुरूआत कर रही है. इस दौरान केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर (Prakash Javadekar) ने कहा कि दिल्ली में बीजेपी की सरकार पूर्ण बहुमत से बनने वाली है. रैली को संबोधित करने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) भी इस रामलीला मैदान पहुंच चुके हैं. उन्होंने कहा, "दिल्ली में 45 दिन बाद चुनाव होने वाले हैं. मैं भविष्यवाणी करता हूं कि बीजेपी की सरकार बहुमत से बनेगी."

उन्होंने आगे कहा, "इस चुनाव के दो विषय हैं. आपको विकास चाहिए या विनाश चाहिए. राष्ट्रवाद चाहिए या अराजकता चाहिए. जेएनयू (जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय) में जो देशद्रोही नारे लगे, ऐसे नारों का समर्थन करने वाला चाहिए या इसे खत्म करने वाला चाहिए. इसका फैसला दिल्ली की जनता को करना है." उन्होंने कहा, "आपको राम मंदिर वाली सरकार चाहिए या इसका विरोध करने वाली सरकार चाहिए."

यह भी पढ़ें: नागरिकता संशोधन कानून: मध्यप्रदेश में CAA को लेकर तकरार, विरोध और समर्थन का दौर जारी

इस रैली में मोदी के अलावा बीजेपी के शीर्ष मंत्री, दिल्ली के सातों सांसद और पार्टी की दिल्ली इकाई के सभी नेताओं के भी उपस्थित रहने की उम्मीद है. चुनाव आयोग द्वारा दिल्ली विधानसभा सभा चुनाव की तिथि की घोषणा अभी नहीं की गई है, लेकिन इनके फरवरी में होने की उम्मीद जताई जा रही है.