नागपुर, महाराष्ट्र: नागपुर में एक दिल दहलानेवाली घटना सामने आई है. जहांपर रोजाना पिता शराब के नशे में घर पहुंचता था और पत्नी और बेटे के साथ गालीगलौज और मारपीट करता था. जिसके कारण गुस्साएं बेटे ने ऐसा कदम उठाया कि लोग हैरान हो गए. रोज रोज के विवाद के कारण महिला और उसका बेटा इतने ज्यादा परेशान हो गए कि बेटे ने अपने पिता की गला दबाकर हत्या कर दी.
जब बेटे ने पिता की हत्या की और उसके बाद जब वह लाश को ठिकाने लगा रहा था. इसी दौरान पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. इस घटना में महिला को भी गिरफ्तार किया गया है.ये भी पढ़े:VIDEO: नागपुर के गांधीबाग परिसर में खुलेआम चाक़ू से दो भाईयों पर हमला, दोनों की मौत, भयावह वीडियो आया सामने
नागपुर के हुड्केश्वर की घटना
नागपुर के हुड्केश्वर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आनेवाले इंगोले नगर परिसर में ये घटना हुई है. इस घटना में 57 साल के मुकेश शेंडे नाम के शख्स की मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक़ मृतक मुकेश हार्डवेयर की दूकान में काम करता था. उसे शराब पीने की लत थी और वह रोजाना शराब पीकर घर आता था और नशे में पत्नी और दसवीं क्लास में पढ़ने वाले बेटे के साथ गालीगलौज और मारपीट करता था. उसके इस रोजाना के गालीगलौज और मारपीट से दोनों परेशान हो गए थे.
गुस्से में बेटे ने ही उतारा मौत के घाट
जानकारी के मुताबिक़ घटना के दिन रात में मुकेश शराब के नशे में घर पहुंचा था और उसने पत्नी से गालीगलौज शुरू कर दी. इस दौरान रोजाना ही इस तरह के व्यवहार के कारण पत्नी ने ध्यान नहीं दिया और खाना बनाने लगी. खाना बनाने में देर होने के कारण मुकेश ने फिर से पत्नी के साथ गालीगलौज शुरू कर दी. इसी दौरान उसका बेटा घर पहुंचा. इसके बाद मां को गालीगलौज करता देख वह चिढ़ गया और दोनों के बीच पहले विवाद हुआ और फिर मारपीट हो गई.
बेटे ने शराब के नशे में धुत पिता को बेड से नीचे खींच लिया और इसके बाद दोनों के बीच मारपीट हुई. लड़के के नाक पर चोट लग गई. इसके बाद गुस्साएं बेटे ने टॉवल से पिता का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद पिता का शव बोरे में भरकर उसे नदी में फेंकने की तैयारी में था, इसी दौरान पुलिस पहूंच गई और नाबालिग लड़के और मृतक की पत्नी को हिरासत में लिया.












QuickLY