मेरठ, उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश में आएं दिन छात्राओं के साथ छेड़खानी की घटनाएं कई शहरों से सामने आती है. खुलेआम मारपीट के वीडियो भी सामने आते है. अब ऐसा ही एक वीडियो मेरठ से सामने आया है. जहांपर एक वैन से कोचिंग क्लासेज जा रही छात्राओं के साथ कुछ युवकों ने छेड़खानी कर दी. बताया जा रहा है कि जब कार के ड्राइवर ने छेड़खानी कर रहे बदमाशों का विरोध किया तो इन बदमाशों ने इस ड्राइवर की सड़क पर जमकर पिटाई कर दी. जानकारी के मुताबिक़ छात्राओं को मंगलपांडे नगर के कोचिंग सेंटर जाना था और तभी युवकों ने सड़क पर वैन को रोक दिया. इसके बाद युवक छेड़खानी करने लगे. जब ड्राइवर ने विरोध किया तो ड्राइवर के साथ सड़क पर मारपीट की गई और डंडे से पीटा गया.
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया X पर @_Achi_soch_ नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Meerut Video: मेरठ में बस के सामने युवक ने किया स्टंट, विरोध करने पर ड्राइवर के साथ की जमकर मारपीट, गिरफ्तार होने के बाद लंगड़ाते हुए मांगी माफ़ी
ड्राइवर के साथ मारपीट
20 सेकंड में 15 डंडे!#मेरठ में कोचिंग जा रही 3 छात्राओं से आधा दर्जन शोहदों ने छेड़छाड़, अभद्र टिप्पणी की.
विरोध करने पर छात्राओं के ड्राइवर को सड़क पर गिराकर गुंडों ने बेरहमी से पीटा. पुलिस ने शिवम त्यागी नाम के गुंडे को गिरफ्तार किया है. बाकी की तलाश जारी है.… pic.twitter.com/1Y2ZlXKTPA
— अच्छी सोच💯 (@_Achi_soch_) July 27, 2025
ड्राइवर हॉस्पिटल में एडमिट
इस हमले में गंभीर रूप से घायल हुए ड्राइवर को मौके पर जुटे स्थानीय लोगों की मदद से जिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. पूरी घटना पास में मौजूद किसी व्यक्ति ने मोबाइल कैमरे में कैद कर ली, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
पुलिस ने दर्ज किया केस
पीड़ित की शिकायत के आधार पर पुलिस ने तीनों युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.सीओ सदर देहात शिव प्रताप सिंह के अनुसार, एक आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि दो अन्य की तलाश जारी है. पुलिस ने वीडियो फुटेज के आधार पर जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने का भरोसा दिलाया है.













QuickLY