Meerut Video: मेरठ में बस के सामने युवक ने किया स्टंट, विरोध करने पर ड्राइवर के साथ की जमकर मारपीट, गिरफ्तार होने के बाद लंगड़ाते हुए मांगी माफ़ी
Credit-(X,@bstvlive)

मेरठ, उत्तर प्रदेश: आज कल युवा अपनी जान को खतरे में डालकर स्टंट करते हुए नजर आते है. कई बार ये अपनी जान के साथ साथ दूसरों की जान को भी खतरे में डाल देते है. ऐसी ही एक घटना मेरठ शहर से सामने आई है. बताया जा रहा है कि रोडवेज की चलती बस के सामने युवक बाइक से स्टंट कर रहा था, जब उसे बस के ड्राइवर फटकार लगाई तो उसने ड्राइवर के साथ जमकर मारपीट की. इस मारपीट के बाद जब पुलिस को इसकी जानकारी मिली तो पुलिस आरोपी को गिरफ्तार किया और इसके बाद आरोपी युवक लंगड़ाते हुए माफ़ी मांगने लगा.

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को @bstvlive नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:VIDEO: बस और बाइक की मामूली टक्कर में ड्राइवर और कंडक्टर की जमकर पिटाई, लोगों ने बल्ले से की मारपीट, मध्य प्रदेश के इंदौर का वीडियो आया सामने

स्टंट बाज ने की बस चालक के साथ मारपीट

स्टंट से शुरू हुआ विवाद

यह मामला कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के सरधना रोड का है. जानकारी के अनुसार, दो युवक बाइक पर स्टंट करते हुए हरियाणा रोडवेज की एक बस के आगे चल रहे थे.जब ड्राइवर ने उन्हें टोका, तो उन्होंने जानबूझकर बाइक को बस के सामने खड़ा कर दिया, जिससे बस को इमरजेंसी में रोकना पड़ा.

ड्राइवर को डंडे से पीटा

बस रुकते ही दोनों युवक बस में चढ़ गए और ड्राइवर व कंडक्टर के साथ जमकर हाथापाई की. एक युवक ने डंडे से ड्राइवर के सिर पर वार किया, जिससे वह घायल हो गया. उन्होंने धमकी भी दी कि अगर कुछ कहा तो जान से मार देंगे. इसके बाद आरोपी फरार हो गए.

कंडक्टर की शिकायत पर पुलिस ने की कार्रवाई

बस कंडक्टर अंकित कुमार ने तुरंत कंकरखेड़ा थाने में शिकायत दर्ज करवाई.शिकायत के आधार पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की और जांच शुरू की. महज दो घंटे के अंदर पुलिस ने मुख्य आरोपी सुहैल खान को गिरफ्तार कर लिया.गिरफ्तार होने के बाद सुहैल खान का रुख एकदम बदल गया. पहले जहां वह दबंगई दिखा रहा था, वहीं अब वह पुलिस के सामने हाथ जोड़कर माफी मांगता दिखा. उसने कहा, 'गलती हो गई साहब, आगे से कभी नहीं करूंगा." उसकी आवाज कांप रही थी और वह लगातार माफी मांग रहा था,फिलहाल पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ लिया है और उसके साथी की तलाश में छापेमारी जारी है. पुलिस का कहना है कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा, इस घटना ने सड़क पर आम जनता की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं.