Amravati: एकतरफा प्यार में एक युवक लड़की के घर सीधे जहर की बोतल लेकर पहुंच गया और लड़की को धमकी देने लगा की ,' अगर तूने मुझसे शादी नहीं की तो मैं तुझे और तेरे घरवालों को जान से मार दूंगा और इसके बाद आत्महत्या कर लूंगा. यह घटना अमरावती के बडनेरा पुलिस स्टेशन की हद में सामने आई है.
इस मामले में पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी लड़के के खिलाफ मामला दर्ज किया है. आरोपी युवक का नाम अक्षय घाडगे है. जानकारी के मुताबिक़ पीड़िता साल 2015 में एक इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ाई कर रही थी, आरोपी अक्षय भी उसी के क्लास में था. दोनों एक ही क्लास में होने के कारण दोनों में दोस्ती थी. अक्षय के साथ शादी करने का पीड़िता का किसी भी तरह का कोई इरादा नहीं था, लेकिन अक्षय हमेशा उससे शादी के बारे में पूछता था. ये भी पढ़े :Amravati: चोरी के आरोप में महिला के साथ अमरावती पुलिस ने की अमानवीय मारपीट, इलेक्ट्रिक शॉक देने का भी पीड़िता ने लगाया आरोप
इस दौरान युवती की शादी उसके परिजनों ने एक दुसरे युवक के साथ तय कर दी. युवती की सगाई की बात अक्षय को पता चली. इसके बाद अक्षय ने पीड़ित लड़की से कहा की ,' मुझसे शादी नहीं की तो मैं अपनी जान के साथ कुछ भी कर लूंगा, ऐसी धमकी उसने युवती को दी. इसके बाद अक्षय ने उसके होनेवाले पति का फ़ोन नंबर हासिल किया और उसको कुछ फोटो भेजे और पीड़िता के बारे में बुरा बताकर उसकी बदनामी की, जिसके कारण उसकी शादी टूट गई.
इसके बाद आरोपी अक्षय सीधे जहर की बोतल लेकर पीड़िता के घर पहुंचा और ,' मुझसे शादी नहीं की , तो मैं तुझे और तेरे परिवारवालों को जान से मार दूंगा और खुद भी जहर पीकर आत्महत्या करने की धमकी दी. इस धमकी से घबराई पीड़ित युवती ने बडनेरा पुलिस स्टेशन में पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई.