Ahmedabad BJ Medical College Threat Mail: अहमदाबाद के बीजे मेडिकल कॉलेज (BJ Medical College) को 13 जून को एक सनसनीखेज ईमेल मिला, जिसने सुरक्षा एजेंसियों की नींद उड़ा दी. इस ईमेल में लिखा था, "हमने कल एयर इंडिया का विमान (Air India plane) AI 171 क्रैश किया. आपको लगा था ये मजाक है, अब समझ आ गया होगा कि हम कितने सीरियस हैं. अगली बार और भी बड़ा अटैक होगा." मेल पढ़ते ही कॉलेज प्रशासन और पुलिस में हड़कंप मच गया. तुरंत साइबर क्राइम टीम को सूचना दी गई और जांच शुरू हुई.
प्रारंभिक जांच में पता चला कि यह धमकी भरा मेल रेने जोशिल्डा (Rene Joshilda) नाम की महिला द्वारा भेजा गया था, जो पहले भी इसी तरह की हरकतों में शामिल रही है.
सहकर्मी को फंसाने के लिए रची साजिश!
रिने जोशिल्डा (Rene Joshilda) ने यह मेल सिर्फ कॉलेज को डराने के लिए ही नहीं, बल्कि अपने एक सहकर्मी को फंसाने और खुद को निर्दोष दिखाने की चाल चली थी. जांच में सामने आया कि रिने ने एयर इंडिया क्रैश (Air India Crash) का झूठा हवाला देकर यह जताने की कोशिश की थी कि वह एक बड़ी साजिश का हिस्सा है और आगे और भी हमले होंगे.
फिलहाल, कॉलेज प्रशासन ने सभी छात्रों और स्टाफ से शांत रहने की अपील की है और बताया है कि सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए जा चुके हैं.
मानसिक रूप से अस्थिर हो सकती है आरोपी
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, रिने जोशिल्डा (Rene Joshilda) मानसिक रूप से अस्थिर हो सकती है या फिर उसने यह सब किसी निजी रंजिश के चलते किया है. फिलहाल उससे पूछताछ जारी है और उसके मेल, डिवाइस और नेटवर्क को स्कैन किया जा रहा है.
इस घटना ने एक बार फिर से दिखा दिया है कि किस तरह ईमेल और डिजिटल माध्यमों का गलत इस्तेमाल कर किसी संस्थान को डराया जा सकता है. अच्छी बात ये रही कि सुरक्षा एजेंसियों ने समय रहते कार्रवाई शुरू कर दी, जिससे किसी बड़ी घटना से बचा जा सका.













QuickLY