
Kal Ka Mausam, 02 February 2025: फरवरी महीने की शुरुआत होते ही मौसम ने अचानक करवट ले ली है. पश्चिमी विक्षोभ के असर से इस सप्ताह उत्तर भारत में मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है और पश्चिमी उत्तर प्रदेश, दिल्ली, बिहार, हरियाणा और पंजाब में घना कोहरा छाया रहेगा. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 4 और 5 फरवरी को बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है.
इन इलाकों में ठंड बढ़ने के साथ-साथ तापमान में गिरावट आएगी. वहीं, कश्मीर घाटी में ताजा बर्फबारी हो रही है, जिससे वहां के पहाड़ी क्षेत्रों में जनजीवन प्रभावित हो गया है.
ये भी पढें: February Weather: फरवरी में ही होने लगेगा गर्मी का अहसास, बारिश में भी कमी, IMD ने बताया कैसा रहेगा मौसम
दिल्ली का मौसम
दिल्ली-एनसीआर में भी बादल छाए रहने और हल्की बारिश की संभावना जताई गई है. पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में सुबह का तापमान 10.8°C दर्ज किया गया है, जो औसत से थोड़ा ज्यादा है. हालांकि, दिन में धूप से सर्दी का असर कम हो रहा है, लेकिन घने कोहरे के कारण हवाई और रेलवे सेवाओं में दिक्कत हो रही है.
यूपी और बिहार का मौसम
पश्चिमी विक्षोभ का असर उत्तर प्रदेश और बिहार में भी देखने को मिलेगा. इन राज्यों में अगले तीन दिनों तक मौसम में बदलाव रहेगा. उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में घना कोहरा और ठंड का असर है, जबकि बिहार में भी बूंदाबांदी की संभावना जताई जा रही है.
महाराष्ट्र का मौसम
मुंबई में तापमान में बदलाव देखा जा रहा है, जहां दिन और रात के बीच ज्यादा फर्क नहीं है. यहां भी बादलों की आवाजाही जारी है, लेकिन कोई बड़े मौसम परिवर्तन की उम्मीद नहीं है.
कुल मिलाकर, फरवरी के पहले सप्ताह में उत्तर भारत और पहाड़ी राज्यों में कोहरा, बारिश और बर्फबारी से मौसम में भारी बदलाव होगा. सर्दी के साथ-साथ तापमान में गिरावट जारी रहने के कारण लोगों को ठंड का सामना करना पड़ सकता है.