Pune Road Accident: रायगढ़-मानगांव पुणे मार्ग पर ताम्हिणी घाट पर एक शादी समारोह में जा रही बस भयानक हादसे का शिकार हो गई है. यह निजी बस सड़क से नीचे पहाड़ी के किनारे गड्डे में जा गिरी. जानकारी के मुताबिक इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है और 25 लोग घायल हो गए हैं. 5 घायलों की हालत गंभीर है.
हादसे की गंभीरता को देखते हुए मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है.प्राप्त जानकारी के मुताबिक, जाधव परिवार शादी समारोह के लिए पुणे के लोहगांव से निजी बस से महाड के बिरवाड़ी जा रहा था. ट्रेवल्स सड़क से जा रही थी, तभी ताम्हिणी घाट में वॉटरफॉल प्वाइंट के पास एक खतरनाक मोड़ पर बस चालक का बस से नियंत्रण छुट गया और बस गड्डे में जा गिरी. इस बस में 45 लोग सफ़र कर रहे थे. ये भी पढ़े:Pune Road Accident: तेज रफ़्तार एसयूवी पेड़ से टकराई, दो ट्रेनी पायलट की हुई मौत, पुणे जिले में भीषण सड़क हादसा
कैसे हुआ हादसा
घाट से उतरते समय बस चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया. इसके बाद बस सड़क छोड़कर किनारे गड्ढे में जा गिरी. गनीमत से बस घाटी में नहीं गिरी क्योंकि किनारे पर एक बड़ी चट्टान थी. यह बस पुणे से महाड तालुका के बिरवाडी जा रही थी.पुणे जिले से एक परिवार शादी समारोह के लिए इस बस से महाड की ओर जा रहा था.
माणगांव पुलिस दुर्घटनास्थल पर पहुंच गई है. स्थानीय व्यवस्था से राहत कार्य जारी है. बताया गया है कि मृतकों में 3 महिलाएं और 2 पुरुष शामिल हैं.हादसे में बचे कई यात्री खून से लथपथ हालत में सड़क किनारे मदद के इंतजार में बैठे थे. इस बस से उतरे यात्री सड़क के किनारे बैठे थे. अन्य राहगीरों ने यात्रियों को बस से निकालने में मदद की.












QuickLY