Pune Road Accident: तेज रफ़्तार एसयूवी पेड़ से टकराई, दो ट्रेनी पायलट की हुई मौत, पुणे जिले में भीषण सड़क हादसा
(Photo Credits ANI)

पुणे, महाराष्ट्र: पुणे जिले में सोमवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. जिसमें एक एसयूवी पेड़ से टकराई. जिसके कारण दो ट्रेनी पायलटों की मौत हो गई. बताया जा रहा है की दोनों मृतक बारामती के रेडबर्ड फ्लाइट ट्रेनिंग अकादमी से जुड़े हुए थे. जानकारी के मुताबिक़ हादसे से पहले इन लोगों ने छोटी से पार्टी भी की थी. इसके बाद सुबह साढ़े तीन बजे के करीब नशे की हालत में इनकी  कार बारामती -भिगवान रोड पर एक पेड़ से टकरा गई.

एक अधिकारी के मुताबिक़ ये टक्कर इतनी भीषण थी की ट्रेनी पायलट तक्षु शर्मा और आदित्य कनासे की मौत हो गई. इसके साथ ही कार में बैठे और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. ये भी पढ़े:Pune Accident Video: पुणे में फिर दिखा तेज रफ्तार कार का कहर, ऑडी की टक्कर में बाइक सवार फूड डिलीवरी बॉय की मौत, वीडियो CCTV में कैद

अधिकारी के मुताबिक़ इन्होने अपने रूम में एक छोटी सी पार्टी की थी और शराब पी रखी थी. रात के खाने के बाद ये लोग एक एसयूवी में ड्राइव के लिए निकले थे. बारामती डिविजन के पुलिस उपाधीक्षक सुदर्शन राठौड़ ने कहा, 'वाहन तेज गति से भिगवान की ओर जा रहा था और एक मोड़ पर चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिससे वह एक पेड़ से टकरा गई और पास के कंक्रीट पाइपलाइन में फंस गई.वाहन चला रहे कृष्ण सिंह और चेष्टा बिश्नोई घायल हो गए और उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.