Pune Accident Video: महाराष्ट्र के पुणे में हिट एंड रन का मामला सामने आया है. कोरेगांव पार्क इलाके में एक तेज रफ्तार कार ने एक बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे के बाद तत्काल बाइक सवार को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, घटना के बाद चालक कार को लेकर मौके से फरार हो गया. बताया जा रहा है कि चालक नशे में था.
मृतक की पहचान रऊफ अकबर शेख (21) के रूप में हुई. रऊफ शेख फूड डिलीवरी बॉय के तौर पर काम करता था. पुलिस के अनुसार, कार सवार ने इससे पहले एक स्कूटी को भी टक्कर मारी थी, जिसमें तीन लोग घायल हुए थे. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया. पुलिस के अनुसार, घटना देर रात करीब 1:30 बजे की है. मुंधवा इलाके में गूगल दफ्तर के बाहर ऑडी कार में सवार आरोपी ने पहले एक स्कूटी को टक्कर मारी थी. इसके बाद उसने फूड डिलीवरी बॉय की बाइक पर कार चढ़ा दी. यह भी पढ़ें : UP: गोरक्षपीठ की परंपरा को मिशन शक्ति से लगातार विस्तार दे रहे सीएम योगी
देखें वीडियो:
WATCH: CCTV Footage Shows Audi Colliding With Bike In Pune's Mundhwa, Killing Food Delivery Man#Pune pic.twitter.com/sD4jPOOUK3
— Free Press Journal (@fpjindia) October 11, 2024
हादसे के बाद आरोपी मौके से फरार:
बाइक सवार को टक्कर मारने के बाद भी आरोपी ने कार नहीं रोकी. चालक ने घायलों को कार के नीचे कुचल दिया और मौके से फरार हो गया. पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे से कार की पहचान की. इसके बाद मालिक का पता लगाया और फिर आरोपी को हड़पसर इलाके में उसके घर से गिरफ्तार कर लिया.
आरोपी की उम्र 34 साल:
आरोपी की पहचान आयुष तयाल (34) के रूप में हुई है. पुणे के डीसीपी ने बताया कि कार चालक नशे में था या नहीं इसका अभी नहीं बता सकते. आरोपी को मेडिकल चेकअप के लिए भेजा गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही बताया जा सकता है कि चालक नशे में था या नहीं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.