शिमला: मसाज पार्लर की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 6 युवतियों सहित मैनेजर और एक कर्मचारी हिरासत में
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit-Facebook)

शिमला: हिमाचल की राजधानी शिमला में पुलिस ने शनिवार देर शाम मजास पार्लर में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है. मिली जानकारी के अनुसार शहर के स्कैंडल प्वाइंट के पास एक मसाज पार्लर की आड़ में पिछले काफी समय से जिस्मफरोशी का धंधा चल रहा था. सूत्रों से मिली जानकारी के बाद पुलिस ने इस मजास पार्लर में रेड डाली और मौके से 6 लड़कियों को बरामद किया. वहीं एक मैनेजर और कर्मचारी को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि सभी लड़कियां अन्य राज्यों की रहने वाली हैं. इसमें एक विदेशी युवती भी शामिल हैं. हिरासत में ली गई युवतियों में एक थाइलैंड, दो मणिपुर और तीन दिल्ली की हैं. हिरासत में ली गई युवतियों से विदेशी करंसी भी बरामद हुई है.

शिमला पुलिस को सूचना मिली कि एक मजास पार्लर में मसाज के नाम पर जिस्मफरोशी का धंधा चल रहा है, जिसके बाद एक विशेष टीम का गठन किया गया. जानकारी के अनुसार राजधानी शिमला पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने पहले एक व्यक्ति को ग्राहक बनाकर नोटों के साथ मसाज पार्लर में भेजा और नोटों पर लगे क्रमांक नंबर नोट कर किए. ग्राहक को एक खुफिया इलेक्ट्रॉनिक चिप भी दिया गया. सेक्स रैकेट की खबर सही पाने पर पुलिस टीम पार्लर पहुंची और वहां मौजूद युवतियों को हिरासत में ले लिया.

देर रात युवतियों से थाने में पूछताछ का दौर जारी था. पुलिस जांच में जुड़ी है साथ ही यह पता लगाया जा रहा है कि सेक्स रैकेट के तार किसी बड़े गिरोह से तो नहीं जुड़े हैं. पुलिस यह जानने के प्रयास में जुटी है कि युवतियां आखिर किस तरह यहां तक पहुंची. मसाज पार्लर में सेक्स रैकेट के खुलासे की पूरी कार्रवाई एडीएम कानून एवं व्यवस्था प्रभा राजीव की मौजूदगी में डीएसपी सिटी दिनेश शर्मा की अगुवाई में की गई. इस दौरान डीएसपी मुख्यालय प्रमोद शुक्ला सहित दो महिला कांस्टेबल भी मौजूद रहीं.