Nagpur: डमी ग्राहक को भेजकर रिहायशी इलाकें में चल रहे सेक्स रैकेट का किया भंडाफोड़, 3 युवतियों को किया रेस्क्यू, नागपुर पुलिस ने 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार

नागपुर, महाराष्ट्र: नागपुर (Nagpur) के शांत परिसर में पुलिस ने सेक्स रैकेट (Sex Racket) का भंडाफोड़ किया है. 'ऑपरेशन शक्ति अभियान ' के तहत पुलिस ने ये कार्रवाई की है. इस कार्रवाई में डमी ग्राहक को भेजकर पुलिस (Police) ने होटल में चल रहे देह व्यापार पर रेड पर मारी और तीन युवतियों को रेस्क्यू किया. इसके साथ ही मौके से 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. यह कार्रवाई नागपुर पुलिस की सामाजिक सुरक्षा शाखा द्वारा की गई. इस कार्रवाई के बाद नागपुर शहर में सनसनी मच गई है. बताया जा रहा है की पुलिस को लंबे समय से जानकारी मिल रही थी कि प्रमीला प्रकाश नामक होटल में संदिग्ध गतिविधियां चल रही हैं.

इसके बाद पुलिस ने एक डमी ग्राहक को भेजा. जैसे ही वह होटल पहुंचा और सौदा तय करने की कोशिश की, पुलिस ने पीछे से घेराबंदी कर रेड (Raid) मारी. प्रारंभिक जांच में सामने आया कि आरोपी युवतियों को जल्द पैसे कमाने का लालच देकर देह व्यापार में धकेलते थे.ये भी पढ़े:Sex Racket Busted: नागपुर पुलिस ने साओनेर के टेम्बुरडोह रिसॉर्ट में किया सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, मालिक समेत 4 गिरफ्तार

तीन युवतियों को सुरक्षित निकाला

इस रेड के दौरान पुलिस ने होटल (Hotel) से तीन युवतियों को सुरक्षित बाहर निकाला. वहीं, दो मुख्य आरोपियों ,कंचन नीमजे और दीपक हेमंतकुमार शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने होटल से सीसीटीवी डीवीआर, मोबाइल फोन और अन्य सबूत भी जब्त किए हैं.

पुलिस का सख्त संदेश

नागपुर पुलिस (Nagpur Police) ने स्पष्ट किया है कि शहर में किसी भी प्रकार का अवैध धंधा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. बीते कुछ महीनों से मानव तस्करी और सेक्स रैकेट के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है.