धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के कांगड़ा (Kangra) जिले के बीर बिलिंग (Bir Billing) में पैराग्लाइडिंग (Paragliding) के दौरान एक बार फिर दर्दनाक हादसा हुआ है. मंगलवार को टैंडेम फ्लाइट्स के दौरान हुई दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई और एक अन्य गंभीर जख्मी हुआ है. Viral Video: पैराग्लाइडिंग के दौरान शख्स ने हवा में किया जबरदस्त स्टंट, शॉकिंग वीडियो हुआ वायरल
कांगड़ा के उपायुक्त निपुण जिंदल ने कहा “कल (8 मार्च) एक हादसे में पैराग्लाइडिंग के दौरान 2 लोगों की मौत हुई है। एक हेल्पर पैराग्लाइडर के साथ फंस गया था, जिसकी हादसे में मौत हो गई. पैराग्लाइडर का पायलट भी घायल है. एफआईआर दर्ज़ की गई है. एक सप्ताह में जांच रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी.”
पुलिस के मुताबिक, यह घटना कल शाम करीब साढ़े चार बजे की है, जब आकाश अग्रवाल अपने पायलट विकास कपूर के साथ पैराग्लाइडर से उड़ान भर रहे थे. पुलिस ने कहा कि ग्लाइडर को धक्का देने के दौरान सहायक राकेश कुमार रस्सी में फंस गए, जिससे ग्लाइडर संतुलन खो बैठा और अग्रवाल व कुमार 25-30 फुट की ऊंचाई से नीचे गिर गए. उन्होंने बताया कि दुर्घटना में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.
वहीं, दुर्घटना में कपूर को भी चोटें आई हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतक आकाश अग्रवाल उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद का निवासी है.
बीते साल नबंबर महीने के आखिरी में भी बीर बिलिंग में पैराग्लाइडर से गिरकर एक व्यक्ति की मौत हुई थी. अभी जनवरी महीने में मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में पयर्टन स्थल हनुवंतिया में आसमान में उड़ता पैराग्लाइडिंग हादसे का शिकार हो गया. इस हादसे में दो लोगों की जान गई थी.
उल्लेखनीय है कि हिमाचल प्रदेश सरकार धौलाधर श्रृंखला की गोद में बसे बीर बिलिंग में एक पैराग्लाइडिंग सेंटर बना रही है. बीर-बिलिंग को दुनिया का चौथा सबसे अच्छा पैराग्लाइडिंग साइट माना जाता है. यहां दुनिया भर के पैराग्लाइडर्स आते हैं. यह वही बीर-बिलिंग है, जहां साल 2015 में भारत में पहली बार पैराग्लाइडिंग विश्व कप का आयोजन हुआ था.