हिमाचल प्रदेश के सोलन में बड़ा हादसा, इमारत ढहने से सेना के जवान सहित कई लोग मलबे में फंसे, 2 की मौत
सोलन में बिल्डिंग ढही (Photo Credits: ANI)

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के सोलन जिले (Solan) में रविवार को एक बहुमंजिला इमारत के ढह जाने पर सेना के कुछ जवानों सहित कई लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका है. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, घटनास्थल पर 37 लोग मौजूद थे जिसमें 30 सेना के जवान और 7 आम नागरिक थे. इस हादसे में दो लोगों की मौत हुई है जबिक 18 जवानों और 5 नागरिकों को मलबे से बाहर निकाला गया है. 14 लोग अभी भी मलबे में दबे हुए हैं. बचाव और राहत कार्य जारी है. इससे पहले एक अधिकारी ने बताया कि नाहन-कुमारहट्टी (Kumarhatti) मार्ग पर स्थित यह इमारत भारी बारिश के चलते ढह गई. इसमें एक रेस्तरां भी था.

उन्होंने बताया कि मलबे में फंसे लोगों में कथित तौर पर सेना के कुछ जवान और उनके परिवार के सदस्य हैं. ये लोग उत्तराखंड जा रहे थे और दोपहर का भोजन करने के लिए वहां रूके थे. उधर, रेवेन्यू और डिजास्टर के डायरेक्टर कम स्पेशल सेक्रेटरी डीसी राणा (DC Rana) ने बताया कि काफी बारिश हो रही थी, पंचकुला से एनडीआरएफ (NDRF) की टीमें मौके पर पहुंच रही हैं. उन्होंने बताया कि इस हादसे में दो लोगों की मौत हुई है. यह भी पढ़ें- हिमाचल प्रदेश: स्कूल बस पलटने से 7 छात्र घायल

इस बीच, उपायुक्त के.सी. चमन ने मीडिया को बताया कि अभी भी अंदर फंसे लोगों को बचाने के लिए बचाव अभियान जारी है. उन्होंने बताया कि घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.

एजेंसी इनपुट