नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी (Delhi) में देर रात बिजली और गरज के साथ जोरदार बारिश हुई. इस बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से कुछ राहत मिली है. बारिश के चलते रविवार की सुबह खुशनुमा हो गई. राजधानी में ठंडी हवाओं का दौर शुरू हो गया है. वहीं, तेज बारिश के चलते राष्ट्रीय राजधानी की सड़कों पर कई जगह जलभराव हो गया. राष्ट्रीय राजधानी में आज सुबह हल्की बारिश जारी रही. आज भी दिन में बारिश का अनुमान है. न्यूज एजेंसी ANI ने देर रात हुई बारिश के कई वीडियो और तस्वीरें जारी की हैं.
बता दें कि शुक्रवार को मौसम विभाग ने अनुमान जताया था कि दिल्ली में रात से दिल्ली और असपास के इलाकों में बारिश हो सकती है. देर रात दिल्ली के कई हिस्सों में रात में भारी बारिश हुई, जबकि अन्य हिस्सों में सुबह अच्छी तरह से बूंदा बांदी हुई. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने कहा है कि राष्ट्रीय राजधानी में अगले दिन और अगले कुछ दिनों में और अधिक बारिश होने की उम्मीद है. यह भी पढ़ें:-बिहार: राजधानी पटना सहित अन्य जिलों में हुई मुसलाधार बारिश, देखें तस्वीर.
राजधानी में बारिश:
Delhi: The national capital continues to receive light showers this morning after it witnessed a change in weather last night and received heavy rainfall, lightning and thunderstorm. Visuals from Vijay Chowk. pic.twitter.com/63s70ageXQ
— ANI (@ANI) July 5, 2020
कनॉट प्लेस का वीडियो:
#WATCH Delhi: Heavy rainfall, lightning and thunderstorm hit the national capital tonight. Visuals from Connaught Place. #Monsoon pic.twitter.com/xWdioYWaA8
— ANI (@ANI) July 4, 2020
रेल भवन के पास का नजारा:
#WATCH Delhi: Heavy rainfall, lightning and thunderstorm hit the national capital. Visuals from near Rail Bhavan. #Monsoon pic.twitter.com/KcF6BbPq3s
— ANI (@ANI) July 4, 2020
भारतीय मौसम विभाग ( IMD ) ने ट्वीट कर कहा कि रविवार तड़के दिल्ली के कई इलाकों में बिजली कड़कने के साथ तेज बारिश और 20 से 25 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं. मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को हल्की से मध्यम बारिश होती रहेगी, जिससे तापमान में करीब 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने का अनुमान है.
इससे पहले मौसम विभाग ने ट्वीट के जरिए कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश का अनुमान जताया था इनमें दिल्ली के अलावा, गुरुग्राम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, हांसी, नरवाना, कैथल, रोहतक, हिसार, जिंद, सोनीपत, गोहाना, गन्नौर, बड़ौत, पानीपत, करनाल, शामली, बिजनौर, झज्जर, मुज्ज्फरनगर, भिवानी, महेंद्रगढ़, कोसली, मानेसर, रेवाड़ी, भिवाड़ी, नारनौल, मेरठ, हापुड़, नूंह, पलवल, गाजियाबाद, फरीदाबाद, बुलंदशहर शामिल हैं.