नाशिक, महाराष्ट्र: देश के कई राज्यों में जमकर बारिश हो रही है. नदी नाले उफान पर है. ऐसे में रोजाना नदी या नाले में लोगों के बहने या फिर फंसने की घटनाएं सामने आ रही है.अब नाशिक जिले के त्र्यंबकेश्वर के दुगारवाड़ी वाटरफॉल में कुछ पर्यटक फंस गए. दुगारवाड़ी के वॉटरफॉल पर घुमने के लिए ये पर्यटक पहुंचे थे. लेकिन वॉटरफॉल का पानी बढ़ने की वजह से 15 से 20 पर्यटक फंस गए. इनमें कुछ नाबालिग बच्चे भी थे. इसके बाद इन लोगों की मदद करने के लिए स्थानीय लोग सामने आएं और सभी को सुरक्षित बाहर निकाला. बारिश के कारण वॉटरफॉल में अचानक जलस्तर बढ़ने से करीब 15 से 20 पर्यटक पानी के तेज बहाव में फंस गए. इनमें महिलाएं, युवा और कुछ छोटे बच्चे भी शामिल थे.
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया X पर @nashik_speaks_नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:VIDEO: नाशिक में उफनती गोदावरी नदी के बीच फंसा युवक, पिलर को पकड़कर कई देर तक रहा खड़ा, लोगों ने जान पर खेलकर बचाई जान
दुगारवाड़ी से लोगों को किया रेस्क्यू
दुगारवाडी धबधब्यावर १५ ते २० पर्यटक अडकले होते.
धरणी कंपवणारा रेस्क्यू ऑपरेशनचा व्हिडिओ समोर आला असून, पावसामुळे अचानक पाण्याचा प्रवाह वाढल्याने पर्यटक अडकल्याची घटना.
सतर्कता आणि सुरक्षिततेचं गांभीर्य पुन्हा अधोरेखित करणारा प्रसंग#Nashik#Dugarwadi#WaterfallRescue pic.twitter.com/427Oj3NJIw
— nashik speaks (@nashik_speaks_) July 7, 2025
स्थानीय युवकों ने दिखाया साहस
घटना की जानकारी मिलते ही गांव के कुछ बहादुर युवकों ने बिना समय गंवाए लोगों की जान बचाने के लिए मोर्चा संभाला.उन्होंने रस्सियों की मदद से सभी फंसे हुए लोगों को एक-एक कर सुरक्षित बाहर निकाला. प्रशासन के पहुंचने से पहले ही यह रेस्क्यू अभियान सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया.
वायरल हुआ वीडियो
इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि किस तरह पानी के बीच फंसे पर्यटकों को स्थानीय लोग जान जोखिम में डालकर बाहर निकाल रहे हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग युवकों की बहादुरी की सराहना कर रहे हैं.













QuickLY