VIDEO:  दिल्ली में कांवड़ यात्रा मार्ग पर आने वाली मांस-मछली की दुकानों को बंद करने की मांग, BJP विधायक तरविंदर सिंह ने सीएम रेखा गुप्ता और LG को लिखा पत्र
(Photo Credits FB)

Delhi Meat Ban: कांवड़ यात्रा 11 जुलाई से शुरू हो रही है और इसे हिंदू धर्म में अत्यंत पवित्र माना जाता है. इसी को ध्यान में रखते हुए दिल्ली के बीजेपी विधायक तरविंदर सिंह मारवाह ने मांग की है कि धार्मिक भावनाओं का सम्मान करते हुए राजधानी में कांवड़ यात्रा मार्ग पर आने वाली मांस-मछली की दुकानों और बूचड़खानों को यात्रा की अवधि तक बंद रखा जाए. इस संबंध में उन्होंने दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को पत्र भी लिखा है.

पत्र भेजने के बाद विधायक की प्रतिकिया

बीजेपी विधायक तरविंदर सिंह मारवाह मीडिया से बातचीत में कहा कि "जैसा कि आपने नवरात्रि के दौरान देखा, हमने नौ दिनों तक 70-80% मांस की दुकानें बंद रखने में बड़ी सफलता हासिल की थी. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने इस विषय पर विचार के लिए समय मांगा है और उपराज्यपाल भी इस पर विचार कर रहे हैं. मैं जल्द ही केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah)  से भी इस मुद्दे पर मुलाकात करूंगा. यह भी पढ़े: Kanwar Yatra 2025: कब से शुरु हो रही है कांवड़ यात्रा? जानें क्या है कांवड़ यात्रा का ऐतिहासिक, धार्मिक एवं सामाजिक महत्व?

दिल्ली में कांवड़ यात्रा मार्ग पर मीट की दुकानें हो बंद

हिंदू सेना भी दुकानों को बंद करने की मांग की

इससे पहले हिंदू सेना ने भी इसी मांग को लेकर मुख्यमंत्री और उपराज्यपाल को पत्र लिखा था, जिसमें कांवड़ यात्रा के दौरान सभी मांस की दुकानों और बूचड़खानों को अस्थायी रूप से बंद करने की मांग की है.