मोगा, पंजाब: पंजाब के मोगा से एक दिल दहलाने वाला सड़क हादसा सामने आया है.जहांपर दो तेज रफ्तार बाइक सवारों में आमने सामने टक्कर हो गई. इस हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है. सभी को पास के हॉस्पिटल में इलाज के लिए एडमिट करवाया गया है. जैसे ही एक्सीडेंट हुआ, बाइक सवार सड़क पर गिर गए, स्थानीय लोगों ने इन्हें हॉस्पिटल पहुंचाया. जहांपर उनका इलाज जारी है. इस एक्सीडेंट का वीडियो सामने आया है, जिसमें देख सकते है कि सामने से एक बाइक सवार आ रहा होता है और इसी साइड से एक दूसरा बाइक सवार जिसके पीछे और भी कोई बैठा होता है, दोनों बाइक आमने सामने होने की वजह से किसी को भी बाइक को साइड में करने का मौका ही नहीं मिलता और दोनों एक दुसरे से टकरा जाते है.
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया X पर @oneindianewscom नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Ludhiana Hit and Run: लुधियाना की सड़क पर तेज रफ्तार कार का कहर! ऑडी सवार ने 6 लोगों को कुचला, एक्सीडेंट का CCTV फुटेज आया सामने
दो बाइक की आमने सामने टक्कर
मोगा, पंजाब: बाघापुराना के गांव समाधभाई में दो तेज रफ्तार मोटरसाइकिलों की आमने-सामने की टक्कर का सीसीटीवी वीडियो वायरल.
हादसे में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हुए, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया.#Moga | #Punjab | #CCTVFootage | pic.twitter.com/pVadnOfXl7
— One India News (@oneindianewscom) July 7, 2025
भीषण भिड़ंत में तीन लोग गंभीर रूप से घायल
घटना गांव समाधभाई के पास घटी, और पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक बाइक तेज गति से आ रही थी और सामने से आ रही दूसरी बाइक से जबरदस्त टक्कर हो गई.टक्कर के बाद सभी सवार जमीन पर जा गिरे.
स्थानीय लोगों ने तुरंत पहुंचाया हॉस्पिटल
घटना होते ही आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और घायलों को संभाला.तीनों घायलों को बिना समय गंवाए पास के हॉस्पिटल ले जाया गया. डॉक्टरों के अनुसार, सभी की हालत अब स्थिर है, लेकिन उन्हें गंभीर चोटें आई हैं.हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी.अधिकारी अब सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से घटना की पूरी जानकारी इकट्ठा कर रहे हैं ताकि यह पता चल सके कि हादसे के पीछे कौन जिम्मेदार था.













QuickLY