लुधियाना, पंजाब: लुधियाना में तेज रफ्तार ऑडी कार सवार ने सड़क पर कहर मचा दिया. कार सवार ने 6 लोगों को कुचल दिया. जिसमें से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है. लुधियाना के भामीयां रोड स्थित जीके एस्टेट के बाहर ये दर्दनाक हादसा सामने आया. इस घटना में कुलचे-चने की रेहड़ी लगाने वाला एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तत्काल नजदीकी निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया.मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ऑडी कार का संतुलन अचानक बिगड़ गया, जिससे कार ने बेकाबू होकर कई राहगीरों को अपनी चपेट में ले लिया. स्थानीय लोगों का कहना है कि कार का ड्राइवर नशे की हालत में था और वह खुद गाड़ी से बाहर नहीं निकल पा रहा था.
इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर @singhshakti1982 नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Punjab Shocker: पंजाब के तरनतारन जिले में घर की छत गिरने से एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत, भयावह हादसे के बाद गांव में फैला मातम (Watch Video)
तेज रफ्तार कार सवार ने लोगों को कुचला
पंजाब के लुधियाना में तेज रफ्तार ऑडी ने 6 लोगों को कुचला।
LIVE CCTV pic.twitter.com/RBmuHi0VFc
— Shakti Singh/शक्ति सिंह (@singhshakti1982) June 29, 2025
हादसे के बाद ड्राइवर भाग निकला
घटना के तुरंत बाद गुस्साए लोगों ने ड्राइवर को घेर लिया, लेकिन कुछ ही देर में एक अन्य व्यक्ति उसे स्विफ्ट कार में बैठाकर मौके से फरार हो गया. हैरानी की बात यह रही कि पुलिस को सूचना दिए जाने के बाद भी लगभग एक घंटे तक कोई भी पुलिसकर्मी घटनास्थल पर नहीं पहुंचा.
पुलिस ने की जांच शुरू
हादसे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने घटनास्थल की जांच शुरू कर दी है. एएसआई बलविंदर सिंह ने बताया कि कार चंडीगढ़ नंबर की है और इसने एक बुलेट सवार व एक रेहड़ी वाले को टक्कर मारी. पुलिस ने घटना का सीसीटीवी फुटेज जब्त कर लिया है और कार से मिले दस्तावेजों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.फिलहाल घायलों की संख्या छह बताई जा रही है, जिनमें एक की हालत गंभीर है.पुलिस का कहना है कि अभी यह साफ नहीं है कि किसी की मौत हुई है या नहीं. घायलों की स्थिति जानने के लिए अस्पताल जाकर जानकारी जुटाई जाएगी.












QuickLY