
हरिद्वार: उत्तराखंड (Uttarkhand) के हरिद्वार में महाकुंभ (Mahakumbh) को लेकर सरकार और मेला प्रशासन बड़े-बड़े दावे कर रहा है. इस बार फिर हरिद्वार (Haridwar) में कुंभ मेला हेल्थ इमरजेंसी के समय में हो रहा है. कुंभ मेला ऐसा धार्मिक मेला है जिसमें दुनिया भर में सर्वाधिक लोग शामिल होते हैं. माना जा रहा है कि इस मेले में रोजाना करीब 5 लाख लोग शामिल हो रहे हैं. Haridwar: शाही स्नान से ठीक पहले आधा दर्जन से अधिक संत कोरोना पॉजिटिव, महाकुंभ में खलबली
बता दें कि 10 अप्रैल से लेकर 13 अप्रैल के शाम के 4 बजे तक कोरोना टेस्ट किया गया. जिसमें 1,086 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए. ये अपने आप में बड़ा आंकड़ा हैं और ये संकेत भी दे रहा हैं कि इन आंकड़ो को बढ़ते देर नहीं लगेगी. तीसरा साही स्नान बुधवार यानि आज हैं. मेले में कई धर्मिक संगठन के प्रमुखों ने कोरोना टेस्ट कराने से इंकार कर दिया था. नतीजा ये है कि अब मेले में हालात बेहद खराब हो सकते हैं.
12 अप्रैल को सोमवती अमावस्या के दिन हरिद्वार और उसके आस-पास स्नान करने वालों की आधिकारिक संख्या 31 लाख 23 हजार बताई गई. महाकुंभ तैयारियों से जुड़े आईजी संजय गुंज्याल का दावा है कि उन्होंने एक करोड़ 80 लाख यात्रियों की व्यवस्था की थी. लोग अनुमान से बेहद कम आए इसलिए श्रद्धालुओं की संख्या कम लग रही थी. गुंज्याल के मु�ta itemprop="position" content="2">