भारत में जीमेल (Gmail) और ड्राइव जैसी गूगल (Google )की सर्विसेज में गुरुवार सुबह से ही रुकावट आ रही है. यूजर्स ने सोशल मीडिया पर शिकायत की कि उन्हें गूगल के कई सर्विसेज में कनेक्ट करने संबंधी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, खासकर जीमेल में यह दिक्कत सबसे ज्यादा आ रही है. आउटेज मॉनिटर पोर्टल डाउन डिटेक्टर के मुताबिक, 62 फीसदी लोगों को अटैचमेंट से जुड़ी समस्या का सामना करना पड़ा और लॉग-इन से जुड़ी 25 फीसदी शिकायत दर्ज की गई.
हालांकि ऐसा सभी के साथ नहीं हुआ है. सेवाओं में रुकावट आने की वजह का पता अभी तक नहीं लग पाया है. गूगल ऐप्स के स्टेटस पेज ने इस बात की पुष्टि की है कि उन्हें जीमेल और गूगल ड्राइव से संबंधित शिकायत प्राप्त हुए हैं. जीमेल पर 11 प्रतिशत से अधिक यूजर्स ने मैसेज मिलने से संबंधित दिक्कतों को लेकर शिकायत की है. यह भी पढ़े: Gmail Down: Google की ईमेल सर्विस जीमेल फिर हुई डाउन, मेल भेजने और फाइल अटैच करने में हो रही परेशानी
I'm facing issue from morning and can’t send mails or attach files.
Showing Oops, something went wrong....#Gamil #Google pic.twitter.com/hq3GRC8HjI
— Saurabh Omer (@saurabh_omer) August 20, 2020
एक यूजर द्वारा ट्विटर पर पोस्ट किया गया, "हैशटैगजीमेल का सर्वर डाउन हो गया है, डाक्यूमेंट्स को अटैच करने में परेशानी हो रही है." गूगल ने आधिकारिक तौर पर इस पर अब तक अपनी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.