![Gmail Down: अब जीमेल ऐप हो रहा क्रैश, यूजर्स को ईमेल एक्सेस करने में हो रही परेशानी, सोशल मीडिया पर शिकायतों की आई बाढ़ Gmail Down: अब जीमेल ऐप हो रहा क्रैश, यूजर्स को ईमेल एक्सेस करने में हो रही परेशानी, सोशल मीडिया पर शिकायतों की आई बाढ़](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2019/12/gmail-784x441-380x214.jpg)
सर्च इंजन गूगल (Google) की लोकप्रिय ईमेल सेवा जीमेल (Gmail) एप्लिकेशन समेत कई अन्य सेवाओं के मंगलवार को बाधित रहने की खबर मिल रही है. वर्तमान में अनेक जीमेल यूजर्स सोशल मीडिया पर इसकी शिकायत कर रहे है. कुछ यूजर्स के स्मार्टफोन में जीमेल ऐप के आलावा Google Pixel और Amazon जैसे कुछ अन्य ऐप भी क्रैश हो रहे है. WhatsApp, Facebook and Instagram Down: भारत समेत कई देशों में आधे घंटे से ज्यादा देर डाउन रहे व्हाट्सएप, फेसबुक और इंस्टाग्राम, यूजर्स रहे परेशान
स्वतंत्र ट्रैकिंग वेबसाइट डाउन डिटेक्टर ने दावा किया है कि वर्तमान में एंड्राइड डिवाइस पर सैकड़ों जीमेल यूजर्स आउटेज का अनुभव कर रहे हैं. वास्तव में यूजर्स जीमेल ऐप एक्सेस नहीं कर पा रहे है. डाउन डिटेक्टर वेब सेवाओं के ऑफ़लाइन होने की जानकारी जुटाने के लिए सोशल मीडिया पर नजर रखने वाली इंडिपेंडेंट संस्था है.
Gmail keeps immediately crashing when opened on my phone. Everything else is working normally. Anyone else having issues?
— Greg Diamond (@gdimeweather) March 23, 2021
All of a sudden, loads of Android apps started crashing for me this evening including Amazon Shopping, Gmail. Turns out the culprit is an Android System Webview update. Search for it in the play store and hit uninstall and it fixes the problem. #android #crash #amazon #webview
— Craig Rouse (@craigrouse) March 22, 2021
डाउन डिटेक्टर के फ़ोरम पेज पर बोलते हुए एक जीमेल यूजर ने कहा कि जीमेल ऐप खोलने पर क्रैश होकर तुरंत बंद हो जाता है. फोन को रीस्टार्ट करने पर भी समस्या दूर नहीं हुई. फ़िलहाल यह समस्या दिग्गज कंपनी द्वारा फिक्स नहीं की गई है.
on my phone like half of my apps dont even open or crash right after opening
anyone else having the same issue? im reading that gmail is having problems and that it might be linked to google accounts
— sha404 who (@jungle_main1) March 22, 2021
So I'm having multiple apps crash @GooglePlay like Gmail and Amazon Music. Nothing is fixing the issue. What's going on out there?
— peace.n.joy.n.love (@Marla_holy_lion) March 23, 2021
वर्तमान में यह स्पष्ट नहीं है कि जीमेल ऐप किस वजह से क्रैश हो रहा है, लेकिन जीमेल यूजर्स की ट्विटर पर की जा रही शिकायतों को देखकर तो यही लगता है कि समस्या बड़ी है. जीमेल के आलावा कई यूजर्स को याहू (Yahoo), गूगल (Google) और अमेज़ॅन (Amazon) ऐप के इस्तेमाल में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि उम्मीद की जा रही है कि गूगल जल्द ही इस समस्या को ठीक कर देगा.