नई दिल्ली, 14 दिसंबर. गूगल की कई सेवाओं पर असर पड़ा है. जानकारी के अनुसार गूगल की सेवाएं जैसे जीमेल, हैंगआउट सहित यूट्यूब डाउन (Gmail, YouTube Down Globally) हो गया है. जिससे यूजर्स गूगल चैट (Google Chat) पर कुछ भेज नहीं पा रहे हैं. इसके साथ ही यूजर्स को मेल भेजने में दिक्कत हो रही है. जिसकी शिकायत यूजर्स सोशल मीडिया साइट पर कर रहे हैं.
बता दें कि जीमेल-हैंगआउट सहित यूट्यूब आज शाम 5 बजे के बाद डाउन हुआ है. गूगल की सेवाएं बंद होने से यूजर्स को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. यूट्यूब बंद होने से यूजर्स वीडियो नहीं देख पा रहे हैं. वैसे गूगल द्वारा बनाया गया जीमेल एक फ्री सेवा हैं. जहां यूजर्स वेब के माध्यम से स्मार्टफोन में इसका इस्तेमाल करते हैं. यह भी पढ़ें-Gmail Down: Google की ईमेल सर्विस जीमेल फिर हुई डाउन, मेल भेजने और फाइल अटैच करने में हो रही परेशानी
जीमेल-हैंगआउट सहित यूट्यूब हुआ डाउन-
"Something went wrong..."
Some users in the Philippines report trouble accessing YouTube and Google Mail on Monday evening. #youtubedown #gmaildown
Are you experiencing this issue as well? pic.twitter.com/UsEZR4ovkO
— ABS-CBN News (@ABSCBNNews) December 14, 2020
वहीं जीमेल और यूट्यूब डाउन होने के चलते परेशान यूजर्स गूगल को ताने मारते हुए कई तरह के ट्वीट कर रहे हैं. ऐसे में यूजर्स को उम्मीद है कि गूगल जल्द ही इसे सुलझा लेगा ताकि उनकी समस्या कम हो सके.