VIDEO: स्कूल में खेलते वक्त खंभों के बीच फंसी बच्ची, एक घंटे तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन; तेलंगाना के अचंपेट मंडल की घटना
Photo- X/@sudhakarudumula

Telangana Shocker: तेलंगाना के अचंपेट मंडल स्थित पुलजाला प्राइमरी स्कूल में एक हैरान कर देने वाली घटना घटी है. यहां तीसरी कक्षा की छात्रा का सिर स्कूल के दो कंक्रीट के खंभों के बीच फंस गया. यह हादसा तब हुआ, जब बच्ची ने खेलते हुए गलती से अपना सिर दो खंभों के बीच डाल दिया. खंभों के बीच की जगह इतनी संकरी थी कि बच्ची का सिर फंस गया और वह हिल भी नहीं पाई. दर्द से तड़पती बच्ची की चीख सुनकर दूसरे बच्चों ने तुरंत शिक्षकों को सूचित किया.

घटना की खबर मिलते ही स्कूल परिसर में अफरा-तफरी मच गई. बच्चों के माता-पिता और गांव के लोग भी मौके पर पहुंचे. बच्ची रो रही थी और सब उसे दिलासा देने की कोशिश कर रहे थे.

ये भी पढें: तेलंगाना CM रेवंत रेड्डी और डिप्टी सीएम ने प्रियंका गांधी से की मुलाकात, वायनाड उपचुनाव में जीत पर दी बधाई

स्कूल के खंभों के बीच फंसी बच्ची

बच्ची को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए स्कूल प्रशासन ने तुरंत निर्माण कार्य में माहिर लोगों को बुलाया. स्थानीय मजदूरों ने बड़ी सावधानी से खंभे का एक हिस्सा तोड़ना शुरू किया. इस दौरान यह सुनिश्चित किया गया कि बच्ची को किसी प्रकार की चोट न पहुंचे. करीब एक घंटे की कड़ी मेहनत और सावधानी के बाद बच्ची को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.

सभी ने ली राहत की सांस

बचाव कार्य के सफल होने के बाद वहां मौजूद सभी लोगों ने राहत की सांस ली. बच्ची को हल्की चोटें आईं लेकिन उसकी हालत अब ठीक है. स्कूल प्रशासन ने बताया कि बच्ची को तुरंत प्राथमिक उपचार दिया गया और उसके माता-पिता को भी भरोसा दिलाया गया कि वह पूरी तरह सुरक्षित है.